हुआवई ने अपने ऑनर ब्रांड के अंदर ऑनर व्यू 20 को लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को पेरिस में आयोजित हुए इवेंट के दौरान पेश किया गया था। यह उन हैंडसेट में से है जिसमें सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में होल दिया गया है। अनोखे फ्रंट पैनल डिज़ाइन के अलावा इस फोन में और भी बहुत कुछ खास है।
हालांकि, कंपनी इसे अधिकारिक रूप से 29 जनवरी को इंडिया में पेश करने वाली है। लेकिन उससे पहले डिवाइस यह हमारे पास आ गया था। आप इसकी पहली झलक यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं, जहां से फोन के स्टाइल और फीचर्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 जानें कौन फोन है बेस्ट
ऑनर व्यू 20 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 569 यूरो (लगभग 46,100 रुपए) में लॉन्च किया है। वहीं, डिवाइस के मोकिनो को-डिज़ाइन एडिशन को भी पेश किया गया है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इस वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 52,500 रुपए) है। 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर में बेचा जाएगा। वहीं, मोकिनो को-डिज़ाइन एडिशन को फेंटम ब्लू और फेंटम रेड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
फिलहाल भारत में यह डिवाइस अमेज़न इंडिया और हाइहॉनर स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए आ चुका है। जैसा की हम आपको पहले बता चुके हैं कि ऑनर व्यू 20 को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 रिव्यू: ट्रिपल कैमरा कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन लेकिन थोड़ा धीमा
ऑनर व्यू 20 की स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर वयू 20 में 6.4-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कंपनी का लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।
ऑनर वी20 फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी बेहद खास है। इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और कंपनी ने सोनी आईएमएक्स586 सेंसर का उपयोग किया है। वहीं दूसरा टीओएफ सेंसर है जो डेफ्थ सेंसिंग और 3डी डिटेक्शन के लिए है। कैमरे के साथ एआई इंटीग्रेशन है। कंपनी का दावा है कि इसके लिए 22 सिन्स तैयार किए गए हैं जो किसी भी चीज, स्कीन टोन और कलर आदि को सेंस कर खुद ही फोटोज को इनहांस कर देते हैं।
फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच दी गई है। वहीं, फोन लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोन अपने आप ही डाटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। फोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर कार्य करेगा।
हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें