टेक कंपनी ऑनर ने कल अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से Honor View 30 Pro और Honor 9X Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मंच पर लॉन्च कर दिए गए हैं। ये दोनों ही डिवाईस यूं तो चीनी बाजार में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है लेकिन अब अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च किए जाने के बाद विश्व की अन्य मार्केट्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। ऑनर 9एक्स प्रो जहां मीड बजट में उतारा गया है वहीं ऑनर व्यू 30 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। आईये नज़र डालते हैं इस हाईएंड डिवाईस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर।
लुक व डिजाईन
Honor View 30 Pro को कंपनी की ओर से दुनिया का पहला Aurora Nano Texture पर बना स्मार्टफोन कहा जा रहा है। फोन के फ्रंट पैनल पर बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसमें हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा मौजूद है। ऑनर व्यू 30 प्रो के बैैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में कैमरा सेंसर्स जहां एक पंक्ति में दिए गए हैं वहीं साईड में फ्लैश लाईट और सेंसर डिटेल लिखी गई है। Honor View 30 Pro के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर मौजूद है। इसी तरह व्यू 30 प्रो के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल दिया गया है। ऑनर व्यू 30 प्रो के रियल पैनल पर नीचे Honor की ब्रांडिंग लगी हुई है।
स्पेसिफिकेशन्स
Honor View 30 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 91.46 प्रतिशत के स्क्रीन रेशियो पर बना है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:8 प्रतिशत का है। यह फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। ऑनर ने इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया है जो Magic UI 3.0.1 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाईस में 7एनएम तकनीक पर बना किरीन 990 चिपसेट दिया गया है जो बालॉंग 5000 मॉडम के साथ काम करता है। बता दें कि यह मॉडम Honor View 30 Pro को 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
Honor View 30 Pro को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी मैमोरी तथा 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ऑनर व्यू 30 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का Sony IMX600 का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Sony ने लॉन्च किए दो 5G फोन, Xperia 1 II और Xperia 10 II, जानें क्या है खास
इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor View 30 Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। Honor View 30 Pro में 4,100एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। ऑनर व्यू 30 प्रो Ocean Blue, Icelandic Frost और Midnight Black कलर में अगले महीने से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।