दिसंबर में टेक कंपनी आॅनर ने अपना नया स्मार्टफोन व्यू10 लॉन्च किया था। लंदन में हुए वैश्विक लॉन्च के बाद अब कंपनी ने इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। देश में यह फोन अमेज़न एक्सक्लूसिव है तथा 29,999 रुपये की कीमत पर 8 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
आॅनर व्यू10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एक बेज़ल लेस स्मार्टफोन है जो 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट करता है। इस फोन में 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन ईएमयूआई 8.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है जिसके साथ किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है।
आॅनर व्यू10 एआई फीचर से लैस है, जो यूजर्स एक्सपीरियंस और भी आसान व मजेदार बनाता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम व 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात की जाए तो इस फोन के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो लॉन्च करेगी एक्स20 प्लस का फीफा 2018 एडिशन
आॅनर व्यू10 फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेशियल अनलॉक फीचर से भी लैस किया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 8 जनवरी से नेवी ब्लू और मीडनाईट ब्लैक ह्यू कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 29,999 रुपये की कीमत पर इसे अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।