चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Honor जल्द ही अपने दोन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। सर्टिफिकेशन साइट टेना पर दो फोन्स को अलग-अलग मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जिससे इसकी उम्मीद लगाई जा रही है। इन हैंडसेट को टेना पर अलग-अलग Honor YAL-AL50/ TL50 और Honor KSA-AL10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में स्पेसिफिकेशन्स भी शामिल है। हालांकि, फोन के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
उम्मीद की जा रही है कि YAL-AL50/ TL50 कंपनी की Honor 20 सीरीज का हिस्सा होगा। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स और मॉडल नंबर Honor 20 (YAL-AL10) स्मार्टफोन से मिलते-जुलते हैं। वहीं, Honor KSA-AL10, को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह Honor 8S का प्रो वर्जन होगा, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
Honor YAL-AL50/ TL50
अगर बात करें Honor YAL-AL50/ TL50 की तो इसमें 6.26-इंच फुल एचड+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) डिसप्ले होगा। वहीं, डिवाइस 2.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 6GB, 8GB, और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB व 256GB स्टोरेज ऑप्शन होंगे। हैंडसेट एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित होगा, जिसमें EMUI कस्टम स्किन होगी। डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 3,750mAh की बैटरी रैपिड चर्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी। इसके अलावा हैंडसेट पिछले महीने 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ था, जहां फोन में 20W फास्ट चर्जिंग सपोर्ट की जानकारी दी गई थी।
फोटोग्राफी के लिए Honor YAL-AL50/ TL50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का थर्ड लेंस होगा। डिवाइस में फ्रंट पर 32-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Honor KSA-AL10
अगर बात करें Honor KSA-AL10 की तो इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स बिल्कुल Honor 8S स्मार्टफोन की तरह लग रहे हैं। लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस में 2.0GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा। इसके अलावा फोन में 5.71-इंट एचडी+ डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। साथ ही रियर में 13-मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा
वहीं, फोन को 2GB/ 3GB रैम के साथ 32GB/ 64GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 2,920mAh की बैटरी दी जाएगी। लिस्टिंग के बाद उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इन फोन को जल्द ही पेश कर सकती है।