होपचार्ज ने पेश की ऑन-डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सर्विस, 36 मिनट में कार चार्ज का दावा

hopcharge

पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ती क़ीमतों के बाद इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ने लगी है। अगर आप भी इलेट्रिक कार ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको कार को रिफ्यूलिंग करने की आदत में थोड़ा बदलाव लाना पड़ेगा। पहले जहां आपकी कार सिर्फ़ पाँच में फ़ुल रिफ्यूल हो जाती थी वहीं इलेक्ट्रिक कार को फ़ुल चार्ज होने में क़रीब एक घंटे का वक़्त चाहिए होगा। इसके साथ ही आपको शुरुआत में अपने नज़दीक के चार्जिंग स्टेशन खोजने में भी मुश्किल होगी। आपकी इस मुश्किल को हल करने के लिए होपचार्ज (Hopcharge) ने ऑन-डिमांड डोर टू डोर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन पेश किया है।

होपचार्ज की यह सर्विस कई इलेक्ट्रिक कार मालिकों के मुश्किल आसान करने वाला है। इसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार ओनर कभी भी किसी वक़्त अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं। होपचार्ज का दावा है कि वे कम से कम 36 मिनट में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकता है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर निर्भर करेगा।

ऑन डिमांड ईवी चार्जिंग

होपचार्ज का कहना है कि हमारे कस्टम हार्डवेयर में बैटरी और हाई पावर चार्जर जैसा कि आपको किसी चार्जिंग स्टेशन पर मिलता है। यह कस्टम हार्डवेयर हमने CNG वैन में फ़िक्स किया है ताकि हम यूज़र की लोकेशन पर कम से कम वक़्त में पहुंच कर उनकी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर पाएं।

electric car charging cost in India

कैसे होगी बुकिंग

होपचार्ज से ऑन-डिमांड चार्ज को कंपनी की एंड्रॉयड या फिर आईओएस ऐप से बुक कर सकते हैं। Hopcharge e-Pod (एनर्जी पॉड) में इलेक्ट्रिक कार के कॉम्पेटिबल चार्जर दिया गया है। ताकि किसी भी तरह की ईवी को कम से कम वक़्त में चार्ज किया जा सके। यह भी पढ़ें : Jio Fiber ने पेश किया 3 महीने वाला पोस्टपेड ब्रॉडबेंड प्लान, मिलेंगे कई सारे बेनिफिट्स

electric car charging cost in India

कितनी होगी कीमत

कंपनी का कहना है चार्जिंग सर्विस की कॉस्ट पेट्रोल और स्लो चार्जिंग ईवी के बीच का होगा। होपचार्ज के फाउंडर अर्जुन सिंह का कहना है कि हमारी कोशिश इसकी क़ीमत पेट्रोल पर आने वाले खर्च से 50-60 प्रतिशत कम और स्लो चार्जिंग के खर्च से 20-30 प्रतिशत तक ज़्यादा रखने की होगी। यह भी पढ़ें : Poco X3 Pro हुआ ब्लास्ट, फोन की हालत देखकर आप हो जाएंगे हैरान

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here