आधार संख्या जारी करने वाली संस्था, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), पीवीसी पर प्रिंट (पैन कार्ड की तरह) आधार कार्ड की पेशकश कर रही है। ताकि लोगों को आसानी से पैन कार्ड की तरह ड्यूरेबल (मज़बूत) आधार कार्ड मिल सके। पीवीसी फॉर्म में आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए लोगों को को मामूली सा शुल्क देना होगा। यहां हम आपको ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) ऑर्डर करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
PVC Aadhaar Card किसे मिल सकता है?
आधार कार्ड रखने वाला कोई भी व्यक्ति PVC Aadhaar Card प्राप्त कर सकता है। PVC Aadhaar Card आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की जा सकती है।
PVC Aadhaar Card कैसे बनवाएं
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in को ओपन करना है।
स्टेप 2 : अब आपको ‘माई आधार’ पर टैप करना है और ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करना।
स्टेप 3 : आपके सिस्टम पर एक नया टैब खुलेगा। इसमें आपको ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ का ऑप्शन सलेक्ट करना है।
स्टेप 4 : यहां आपको 12 अंकों की आधार संख्या या फिर 28 अंकों की रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से लॉगइन करना है। लॉगइन के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको एक ऑप्शनल मोबाइल नंबर देना होगा जिसपर एटीपी आएगा। यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Mobile Number Update : आधार कार्ड में आसानी से अपडेट करें मोबाइल नंबर
स्टेप 5 : ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ‘नियम और शर्तें’ के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: अब आपको पीवीसी कार्ड के लिए पेमेंट करना है। पेमेंट के लिए आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें 28 अंकों का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) होगा, जो आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Address Update : बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में बदलें पता, बस करना होगा यह काम
आधार पीवीसी कार्ड का शुल्क
पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करते हुए आपको 50 रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) देने होंगे।