राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेट कैसे देखें, और अन्य डिटेल्स

राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, जिससे उन्हें हर महीने राशक के साथ दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।

Highlights
  • राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेद है।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए हर राज्य की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट है।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस यहां जानें 

राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक जरुरी दस्तावेज है, जिसे कई बार पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही देश के नागरिक राशन कार्ड की मदद से की सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। राशन कार्ड धारकों को सरकार उचित कीमत पर राशन उपलब्ध करवाती है। सरकार हर महीने अलग अलग कैटगरी के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त और कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाती है ताकि देश के सभी नागरिक दो वक्त का भरपेट खाना खा पाएं। आज हम आपको राशन कार्ड के प्रकार, राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं। राशन कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज और दूसरी अन्य जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

राशन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है

राशन कार्ड के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर बनता है, जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। नया राशन कार्ड उसी का बन सकता है जिसका पहले कहीं राशन कार्ड न बना हो। इसके साथ ही राशन कार्ड में उन्हीं सदस्यों का नाम शामिल हो सकता है, जिनका किसी भी राज्य के राशन कार्ड में नाम न हो। राशन कार्ड केन्द्रीय खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यहां हम आपको राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

राशन कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने से पहले ये डॉक्यूमेंट जरूर अपने पास रखें।

  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • एलपीजी गैस कनेक्शन
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • राशन कार्ड के लिए अलग अलग राज्यों की ऑफिशियल वेबसाइट हैं, जिनके जरिए आपको कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • आपको अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और इसके बाद आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत जैसी जानकारी भरनी हैं। इसके बाद आप अपनी वार्षिक आय के मुताबिक कार्ड का प्रकार चुनना है।
  • अब आपको अपने परिवार के मुखिया, परिवार के सदस्यों के बारे में पूछी गई सभी जानकारी सावधानी से भरे।
    सभी जानकारी भरने के बाद अपना आवेदन सब्मिट करें और प्रिंट आउट ले लें।

राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन

अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन न कर पा रहे हैं तो ऑफलाइन भी नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के राशन विभाग के ऑफिस जा कर नया राशन कार्ड के लिए फॉर्म लाना होगा। उसमें पूछी सभी जानकारी भरनी होंगी और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगा कर जमा करना होगा। इस तरह आपका राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

अगर आपने ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपको राशन कार्ड के स्टेटस के बारे में जानकारी राशन विभाग के दफ्तर से ही मिलेगी। वहीं ऑनलाइन आवेदनकर्ता घर बैंठे राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है और राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।

अपनी सभी डिटेल्स और आवेदन क्रमांक संख्या दर्ज करनी है। आपको ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन के स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। अगर कुछ डॉक्यूमेंट छूट गए हों तो इसकी जानकारी भी मिल जाएगी जिन्हें जमा कर सकते हैं।

राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़ें

अगर आपके परिवार का राशन कार्ड पहले से बना है और नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो हम आपको डिटेल में इसकी जानकारी दे रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है। या फिर आप अपने क्षेत्र के दफ्तर में जाकर फॉर्म लेकर आ सकते हैं।
  • अब आपको सभी जरूरी जानकारियां और नए सदस्य के नाम के बारे में पूरी जानकारी भरनी है।
  • वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।

नया नाम जोड़ने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • नवविवाहिता का नाम जोड़ने के लिए विवाह प्रमाण पत्र
  • बच्चे का नाम जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट

LEAVE A REPLY