दिन भर मोबाइल लेकर आप चलते हैं उस पर उस पर पचासों कॉल आते हैं। कुछ कॉल को तो आप बड़े प्यार से अटेंड करते हैं लेकिन कुछ नंबर को देखते ही मन खट्टा हो जाता है। उस वक्त आप यही सोचते हैं कि यह कॉल नहीं आता तो ज्यादा अच्छा होता या फिर इन्हें पहले क्यों ब्लॉक नहीं किया। कई फोन में यह सेवा पहले से उपलब्ध है। परंतु कई फोन में नहीं होते हैं। ऐसे में आप थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं। हालांकि आप यदि जियो 4जी यूजर हैं या फिर जियोफोन यूजर हैं तो आप अपने फोन में यह सेवा आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। कई जियोफोन यूजर को यह मालूम ही नहीं है कि उनके फोन में कॉल ब्लॉक की सेवा उपलब्ध है। इस वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी होती है। जियोफोन में कॉल ब्लॉक का फीचर में कॉल की सेटिंग में नहीं है फोन में ऐप के माध्यम से इसे एक्टिवेट किया जाता है। ऐसे में हर जियोफोन यूजर जानना चाहेंगे कि कैसे किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है? तो चलिए आपको बताते हैं कि रिलायंस के 4जी फीचर फोन अर्थात जियोफोन में कैसे कॉल को ब्लॉक करें या फिर किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट करें? इसके साथ ही हमने जियो 4जी यूजर के लिए भी कॉल ब्लैक लिस्ट सर्विस को एक्टिवेट करने का तरीका बताया है।
कैसे जियो फोन में नंबर ब्लॉक
रिलायंस जियोफोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए हमनें दो तरीके बताएं हैं। एक ट्रिक है जो जियोफोन के लिए। वहीं दूसरा तरीका जियो 4जी सिम यूजर के लिए है। तो चलिए शुरुआत पहले तरीके अर्थात जियोफोन में कॉल ब्लॉक से करते हैं। इसे भी पढ़ें: चोरी हुए मोबाइल को कर सकते हैं ट्रैक और पूरी तरह ब्लॉक, जानें पूरा तारीका
उपाए 1
जियोफोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको
1. अपने फोन में जियो चैट ऐप्लिकेशन को ओपेन करना होगा।
2. जियो चैट ऐप में बाईं ओर न्यू मैसेज और दाईं ओर ऑप्शन का विकल्प मिलेगा। आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. जिसे जब क्लिक करेंगे तो कई विकल्प सामने आ जाएंगे इनमें एक सेटिंग भी होगा और आपको उसी पर क्लिक करना है।
4. सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको नीच में सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
5. इसे क्लिक करते ही आपको ब्लॉक कान्टैक्ट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
6. इसके साथ ही फोन का कॉन्टैक्ट लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगा। अब आपको जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे सलेक्ट करें और ओके करते ही नंबर ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद से जब भी उस नंबर से आपके जियोफोन पर कॉल आएगा तो वह व्यस्त बताएगा। इसे भी पढ़ें: WhatsApp में बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं पर्सनल मैसेज, किसी को नहीं दिखेगी चैट
7. यदि आप उस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो फिर से यही तरीका अपनाना होगा और नंबर ब्लैक लिस्ट से उसे हटाना होगा।
यहां एक बात ध्यान देने लायक है कि यदि आपने फोन नंबर को सेव नहीं कर रखा है तो फिर आप नंबर ब्लॉक नहीं कर सकते। नंबर सेव होना जरूरी है। इसे भी पढ़ें: किसी की दुर्घटना होने पर बिना उसका फोन अनलॉक किए, कैसे करें उसके घरवालों को सूचित, जरूर पढ़ें यह काम की टिप्स
जियो 4जी सिम में कैसे करें नंबर ब्लॉक
यदि आपके पास जियो का 4जी सिम है और उसे एंडरॉयड फोन में उपयोग कर रहे हैं तो भी कॉल ब्लॉक फीचर का उपयोग कर सकते हैं। आपके फोन में कॉल ब्लॉक नहीं दिया गया है जो यह ऐप आपकी सहायता करेगा। इसके लिए सबसे पहले
1. आपको अपने एंरॉयड फोन में जिसमें जियो 4जी सिम का उपयोग कर रहे हैं उसमें जियो सिक्योरिटी ऐप को डाउनलोड करें। इसे आप माई जियो ऐप में देख सकते हैं या फिर सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. डाउनलोड करने के बाद जब ऐप को ओपेन करेंगे तो आपको सबसे पहले लॉगिन मांगेगा।
3. आप जियो नंबर और माई जियो ऐप पासवर्ड के डालकर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे।
4. आपको स्क्रीन के नीचे देखना है। इसमें मोबाइल स्क्रीन का लोगो दिखाई देगा। आपको उसी पर क्लिक करना है।
5. क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन आ जाएंगे इसमें दूसरा आॅप्शन ही कॉल ब्लॉक का होगा। इसे जैसे ही एक्टिव करेंगे आपसे कॉन्टैक्ट ऐक्सेस की अनुमति मांगेगा और आपको ओके करना है।
6. इसके बाद आप अपने फोन में उपलब्ध कॉन्टैक्ट या फिर किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
इस तरह आप अपने फोन में कॉल ब्लॉक कर अनचाहे फोन कॉल से छुटकारा पा सकते हैं।