भारत में COVID-19 वैक्सीन अभियान काफी तेज गति से चल रही है। भारत में 24 अगस्त तक 58.8 करोड़ लोगों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह 18 साल तक के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाएगी। इसके साथ ही लोग प्राइवेट सेंटर पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन के लिए सबसे पहले स्लॉट बुक करवाना होगा। इसके लिए CoWin प्लेटफॉर्म, Aarogya Setu App, Paytm, और दूसरे ऐप्स का यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स अब COVID-19 वैक्सीन के लिए WhatsApp के जरिए भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सऐप की मदद से COVID-19 वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक कर सकते हैं।
Paving a new era of citizen convenience.
Now, book #COVID19 vaccine slots easily on your phone within minutes.
🔡 Send ‘Book Slot’ to MyGovIndia Corona Helpdesk on WhatsApp
🔢 Verify OTP
📱Follow the stepsBook today: https://t.co/HHgtl990bb
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 24, 2021
COVID-19 वैक्सीन स्लॉट WhatsApp से करें बुक
COVID-19 वैक्सीन के लिए स्लॉट WhatsApp से भी बुक किया जा सकता है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप से MyGovIndia Corona Helpdesk को मैसेज करना होगा। WhatsApp के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने भी यह जानकारी शेयर की है। यह भी पढ़ें : Tesla Model 3 India Launch : भारत में जल्द रफ्तार भरेगी सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
WhatsApp से COVID-19 वैक्सीन के लिए ऐसे बुक करें स्लॉट
- सबसे पहले MyGovIndia Corona Helpdesk के WhatsApp नंबर (9013151515) को स्मार्टफोन में सेव करें।
- WhatsApp खोले और माइगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क पर “Book Slot” मैसेज भेजे।
- इसके बाद आपके फोन पर एक OTP मिलेगा।
- ओटीपी को व्हाट्सऐप नंबर पर भेजे। आप देखेंगे कि CoWin पर आपका डेटा रजिस्टर हो गया है।
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। चैटबॉट आपको एरिया का पिन कोड पूछेगा।
- पिन कोड डालने के बाद लोकेशन और वैक्सीन उपलब्धा की डिटेल मिलेगी। इसके बाद कुछ देर में आपको कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
वैक्सीन सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं डाउनलोड
अगर आप कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज ले चुके हैं तो आप इस चैटबॉट की मदद से वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को ‘COVID Certificate’ या ‘Download Certificate’ लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके लिए वैक्सीन बेनफिशीएरी आईडी की ज़रूरत होगी। यह भी पढ़ें : Top Upcoming Electric Cars In India : भारत में रफ़्तार भरेंगी ये टॉप इलेक्ट्रिक कार, Tigor EV से लेकर Tesla Model 3 लॉन्च के लिए तैयार