रंगों का त्यौहार आ चुका है। गली-मुहल्ले में बच्चे पानी की बाल्टियां और गुब्बारें लेकर निशाने साधने लगे हैं। हर कोई चाहता है होली का त्यौहार घरवालों के साथ ही मनाया जाए। ऐसे में दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले लोग तथा पढ़ने वाले युवा घर जाने को बेताब हैं। यूं तो इंडियन रेलवे भी होली के मौके पर कई खास सुविधाएं और स्पेशल ट्रेन चला रही है परंतु फिर भी कंफर्म टिकट बुकिंग पाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ ही जाता है। लंबी लाईनों में लगने और दलालों के चक्कर से बचने के लिए हम कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे चुटकियां में Indian Railways की Tatkal Ticket Booking की जा सकेगी और आप बड़े मजे और उत्साह के साथ यह होली घरवालों के साथ खेल पाएंगे।
कई बार ट्रेन की रिजर्वेशन पहले से ही पूरी हो जाती है और सभी सीटे बुक हो चुकी होती है। ऐसी परिस्थिति में ‘तत्काल टिकट बुकिंग’ ही एकमात्र रास्ता बचता है। लेकिन यह भी सच है कि खुद से तत्काल टिकट बुक करना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती। तत्काल कोटा खुलने के कुछ ही मिनटों बाद सभी उपलब्ध सीटें बुक हो जाती है। ऐसी सिचुऐशन आने पर क्या करना चाहिए और किस तरह से बुकिंग कन्फर्म कराई जा सकती है ऐसे ही कुछ तरीके आगे बताए गए हैं। गौरतलब कि तत्काल कोटा सुबह 10 बजे खुलता है जो एसी कोच के लिए होता है। वहीं स्लीपर कोच के लिए तत्काल बुकिंग 11 बजे शुरू होती है।
तत्काल टिकट ऐसे बुक करें
1. पहले से बना लें लिस्ट
जो भी लोग ट्रेन में ट्रैवल करने वाले है उन सभी भी डिटेल्स पहले ही अपनी प्रोफाइल में सेव करके रख लें। इसमें नाम व उम्र इत्यादि शामिल होगी। IRCTC पर बने अपने अकाउंट के प्रोफाइल सेक्शन में यह लिस्ट बनाई जा सकेगी। पहले से लिस्ट तैयार रहेगी तो टिकट बुकिंग के समय में ये डिटेल्स फिर से नहीं भरनी पड़ेगी और वह वक्त बचेगा। यह भी पढ़ें: रेलवे कन्फर्म टिकट चेक कैसे करें, जानें सभी आसान तरीके
2. लॉग-इन करके रहे रेडी
बड़े-बुजुर्ग भी यह समझते रहे हैं कि ‘काबू साचा, झगड़ा झूठा’। यह बात टिकट बुकिंग में भी लागू होती है। तत्काल बुकिंग ओपेन होने का इंतजार न करें बल्कि पहले से ही अपनी आईडी लॉग-इन कर लें। आईडी लॉगिन के साथ ही ट्रेन रूट, स्टेशन कोड, बर्थ सलेक्शन जैसी डिटेल्स पहले से भर लें और जैसे ही तत्काल कोटा ओपन हो तब पहले से ही सेव की गई पैसेंजर लिस्ट में यात्रियों के नाम चुनें और पेमेंट मोड पर चले जाएं।
3. बैंक डिटेल्स और सीवीवी रखें सामने
पैसेंजर लिस्ट पहले से बनाकर और आईडी लॉगिन में डिटेल्स पहले से भरकर आप काफी टाईम बच लेंगे। लेकिन जब पेमेंट की बारी आती है तो अक्सर लोग या तो उलझन में पड़ जाते हैं या फिर नर्वस हो जाते हैं। ऐसी सिचुऐशन में अपनी बैंक डिटेल्स पहले से ही तैयार कर के रख लें। हो सके तो किसी को पास में बैठा लें ताकि वो नंबर बोलता रहे और आप टाईप करते रहें। वहीं साथ ही जिस नंबर पर ओटीपी आएगा वह भी अनलॉक करके अपने पास ही रख लें।यह भी पढ़ें : +92 कोड वाले नंबर से आ रही है Whatsapp कॉल तो हो जाइये सावधान! बज रही है खतरे की घंटी
4. ओटीपी के बिना ही करें पेमेंट
जब बैंकिंग डिटेल्स डालकर पेमेंट की जाती है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जिसे वेरिफाई करके पेमेंट की जाती है। वैसे तो IRCTC पर पेमेंट करने के कई जरिये हैं जिनमें इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट व यूपीआई इत्यादि शामिल है। लेकिन हमारी राय है कि यदि समय बचाना है कि UPI को चुनना बेहतर है। इस तरीके से अपना यूपीआई पासर्वड ही डालना होगा और ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
5. इंटरनेट स्पीड
आप पर भरोसा है कि उपर बताए गए सभी प्रोसेस आप बेहद ही समझदारी और स्मार्टनेस के साथ कर कर लेंगे। लेकिन यदि इंटरनेट ने धोखा दे दिया तो सारी मेहनत खराब हो जाएगी। इसीलिए सलाह दी जाती है कि पहले से ही यह सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो। अगर कोई ऐसी जगह है जहां इंटरनेट स्पीड अच्छी आती है तो उस जगह पर बैठकर ही बुकिंग शुरू करें। यहां एक बात का जरूर ध्यान रखें कि एक ही सिस्टम और ब्राउजर ने अपनी आईडी लॉगिन करें। एक ही आईडी अगर अलग-अलग सिस्टम में लॉगिन होगी तो परेशानी हो सकती है।
[…] […]