Aadhaar Card Mobile Number Update : भारत में आधार कार्ड (Aadhaar card) एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है जो बहुत सारे सरकारी और दूसरी चीजों के लिए आवश्यक है। आज बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन हो गई है, जिसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP की जरूरत होती है। ऐसे में आपको आधार कार्ड पर वहीं मोबाइल नंबर लिंक करें जो आपके उपलब्ध हो। इसके साथ ही अगर आप mAadhaar ऐप में लॉगइन करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नंबर की जरूरत होगी। अगर आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट हो चुका है तो आप कई तरह की आधार सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आज हम आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के बारे में जानकारी देंगे।
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे बदलें
अगर आपका आधार कार्ड से लिंक नंबर डिएक्टिवेट हो चुका है या फिर आपके पास नंबर मौजूद नहीं है तो आप UIDAI के डेटाबेस में अपने नंबर को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नज़दीकी आधार सेंटर में जाना होगा। आधार कार्ड में फ़ोन नंबर चेंज करने के लिए नीचे दिए स्टेप फ़ॉलो करें।
स्टेप 1 : अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर में जाएं।
स्टेप 2 : आधार अपडेट/करैक्शन फॉर्म भरें।
स्टेप 3 : आधार कार्ड इग्ज़ेक्यटिव को फॉर्म दें। आपके बायोमैट्रिक सत्यापन के साथ आपका नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4 : आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी।
स्टेप 5 : आपको आधार कार्ड सेंटर से ऐक्नालिज्मन्ट स्लिप देगा। इसमें अपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) है। इस नंबर के जरिए आप अपने अपडेट के रिक्वेस्ट को चेक कर सकते हैं।
स्टेप 6 : आधार कार्ड के डेटाबेस में 90 दिनों के अंदर मोबाइल नंबर अपडेट करें।
How to book Aadhaar appointment online
आधार अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा। आधार सेंटर में अपनी बारी के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के वेब पोर्टल ओपन करना होगा। आप वेबसाइट पर यहां क्लिक करें।
स्टेप 2 : अपनी सिटी/लोकेशन सलेक्ट कर प्रोसीड बटन दबा कर अपॉइंटमेंट बुक करें।
स्टेप 3 : आप अपना मोबाइल नंबर और कैपचा कोड डाल करें।
स्टेप 4 : अब आपको मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे सब्मिट करें और अपनी आधार डिटेल्स डाले। यहां आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेंश डालनी होगी इसके साथ ही अपॉइंटमेंट के लिए समय और तारीख डालना होगा।
ऑनलाइन आधार मोबाइल नबंर कैसे वैरिफाई करें
How to verify the mobile number in Aadhaar online
आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नंबर को वैरिफाई करने के कई तरीकें हैं। यहां आप URN से इमेल या मोबाइल नंबर वेरिफाई कर सकते हैं। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
1. URN या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर से
आधार सेंटर से मिले एक्नॉलेजमेंट स्लिम में URN नंबर से आप अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए तरीके से चेक कना होगा।
`
आधार कार्ड सेल्फ सर्विस पोर्ट पर जाकर आप My Aadhaar ऑप्शन में जाकर ‘Check Aadhaar Status’ चेक कर सकते हैं।
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और यूआरएन नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर आपको ‘Check Status’ पर क्लिक करना है। यह भी पढ़ें : आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर हैं रजिस्टर, आसानी से लगाए पता
2. वैरिफाई इमेल/ मोबाइल नंबर ऑप्शन
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को चेक करने का दूसरा ऑप्शन वैरिफाई इमेल/ मोबाइल नंबर है।
Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको आधार सर्विस (Aadhaar Services) ऑप्शन में माइ आधार (My Aadhaar) सेक्शन में जाना है।
यहां आपको 12 डिजिट का आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सब्मिट करना है।
अब आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा और ओटीपी सब्मिट करने के साथ आपको वैरिफाई इमेल / मोबाइल नंबर बटन पर क्लिक करना है। यह भी पढ़ें : aadhar card download : आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका, यहां जानें कैसे
अगर आपका नंबर वेरिफाई हुआ तो आपको वेबसाइट में मैसेज दिखाई देने लगेगा।
Aadhar card mobile number link