फास्टैग बैलेंस चेक करें और रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

[/highlights]

  • FASTag भारत में डिजिटल टोल कलेक्टिंग सिस्टम है।
  • फास्टटैग भारत में प्राइवेट और कमर्शियल व्हीकल के लिए जरूरी है।
  • फास्टटैग अकाउंट को Gpay, PhonePe और Paytm से रिचार्ज कर सकते हैं।

[/highlights]

भारत सरकार ने टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए डिजिटल टोल कलेक्टिंग सिस्टम FASTag को देशभर में लागू कर दिया है। इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑपरेट करती है। यह इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स के लिंक अकाउंट से सीधे टोल वसूल लेता है। इससे टोल प्लाजा पर वेटिंग पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है।

केंद्र सरकार ने फास्टटैग को सभी प्राइवेट और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए जरूरी कर दिया है। हालांकि, टोल प्लाजा के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC)-इनेबल लेन से गुजरने पर आपके फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त राशि होनी जरूरी है। ऐसे में अगर कभी आप नेशनल हाईवे से निकलते हैं तो फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर लें। यहां हम आपको FASTag अकाउंट को ऑनलाइन रिचार्ज करने और बैलेंस पता करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

फास्टैग कैसे रिचार्ज करें?

फास्टैग अकाउंट को अलग अलग तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं। फास्टैग अकाउंट को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे Gpay, PhonePe या Paytm के जरिए भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। यहां हम आपको पेटीएम से फास्टैग को रिचार्ज करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

स्टेप 1 : सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें।

स्टेप 2 : यहां आपको फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा।

fastag-2
स्टेप 3 : अब आपको फास्टैग इश्यू करने वाला बैंक सलेक्ट करना है।

स्टेप 4 : अब आपको अपना व्हीकल नंबर/ व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है।

fastag-3

स्टेप 5 : अब आपको ‘Proceed’ पर क्लिक कर रिजार्ज प्रक्रिया को पूरा करना है।

फास्टैग अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

फास्टैग अकाउंट हमेशा आपको ऑफिशियल बैंक आईडी से क्रिएट होता है। फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की वेबसाइट ओपन करनी होगी, जहां से आपने FASTag ID क्रिएट की है। सबसे पहले बैंक की वेबसाइट खोलें और फास्टैग कैटगरी सर्च करें और अपनी आईडी के साथ लॉगइन करें। अब आपको फास्टैग बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक कर अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

NHAI वॉलेट फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें

fastag-4

स्टेप 1 : सबसे पहले फोन में My FASTag App ओपन करें।

स्टेप 2 : अब आपको ऐप में लॉगइन करना है।

स्टेप 3 : यहां से आप फास्टैग अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

एसएमएस से फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आप फास्टैग पर एसएमएस सर्विस रजिस्टर हैं तो हर बार फास्टटैग से पेमेंट पर आपको ट्रांसजैक्शन डिटेल मिलेगी। इस एसएमएस पर आपको लास्ट फास्टैग ट्रांसजेक्शन की डिटेल मिलेगी।

मिस्डकॉल से फास्टैग बैलेंस चेक करें?

NHAI मिस कॉल फैसिलिटी भी ऑफर करती है। एनएसएआई के ऑफिशियल नंबर +91-8884333331 पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल कर सकते हैं। मिस कॉल के बाद आपके नंबर पर एक नोटिफिकेशन्स आएगा, जिसमें आपको बैलेंस चेक कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here