भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जहां हर महीने किसी न किसी राज्य इलेक्शन चलते हैं। चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट वोटर आईडी कार्ड होता है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि लोग वोट देने के लिए सेंटर पर जाते हैं और उन्हें पता चलता कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। यदि आपके मन में भी अपने वोटर आईडी को लेकर कोई शंका है या यूं कि लंबी लाइन में लगकर बाद में पता चले कि लिस्ट में आपका नाम ही नहीं है तो इससे पहले ही खुद जांच लें कि आपका वोटर आईडी वैध है या नहीं।
इलेक्शन कमिशन द्वारा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें आप बस कुछ जानकारी देकर ही अपने वोटर आईडी कार्ड की वैधता के बारे में जान सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड हाथ में हो ही। अपने नाम और क्षेत्र की जानकारी देकर आप वैधता का पता लगा सकते हैं।
ऐसे चेक करें वोटर आईडी कार्ड की वैधता
अपने वोटर आईडी की वैधता की जांच करने के लिए सबसे पहले…
1. आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर जाना है। यहां बाईं ओर सबसे पहले ही आपको ‘सर्च योर नेम इन इलेक्ट्रल रोल’ का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें। इसे क्लिक करते ही एक नया विंडो खुल जाएगा। या फिर आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
2. यहां पर आपके पास दो विकल्प होंगे। पहला सर्च बाई डिटेल्स अर्थात विवरण से ढूढ़ें और दूसरा सर्च बाई ऐपिक नंबर अर्थात पहचान पत्र द्वारा ढूढ़ें।
3. सर्च बाई डिटेल्स के माध्यम से सर्च करने के लिए आपके पास वोटर आईडी होना आवश्यक नहीं है। इसमें आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होती है।
4. जब आप इसे ओपेन करेंगे तो सबसे पहले आपके सामने नाम का ऑप्शन आएगा यहां पर आप अपना नाम डालें जो वोटर आईडी में है।
5. उसके नीचे उम्र या जन्म तिथि का विकल्प होगा। वहीं नीचे में आपसे राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी मांगी जाएगी। हालांकि काम इससे भी हो जाएगा। परंतु नहीं होता है तो दाईं ओर पिता का नाम और लिंग की जानकारी मिलेगी।
6. अब नीचे कैप्चा टेक्सट को भरकर सर्च अर्थात खोजें का ऑप्शन डालना है। इसी के साथ आपके वोटर आईडी, वोटिंग सेंटर और पहचान पत्र नंबर सहित पूरी जानकारी आ जाएगी।
वोटर आईडी नंबर से करें सर्च
यदि उपर दिए गए तरीके से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में पाने में असफल रहे हैं तो फिर दूसरा विकल्प भी है परंतु इसमें वोटर आईडी नंबर जिसे एपिक नंबर भी कहते हैं की जरूरत होगी।
1. इसके लिए पास में ही दूसरा टैब दिया गया है आप उस पर क्लिक कर दें।
2. इसे क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन आपके सामने दिखाई देंगे। इसमें सबसे पहले आपको अपना पहचान पत्र नंबर जिसे एपिक नंबर भी कहते हैं डालना है।
3. इसके बाद नीचे स्टेट अर्थात राज्य चुनना है और फिर सबसे नीचे कैप्चा नंबर डालकर सर्च कर देना है।
इसके साथ ही सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। आप चाहें तो फुल डिटेल्स देख सकते हैं। इसके लिए बाईं ओर व्यू डिटेल्स का ऑप्शन दिया गया है। इसे क्लिक करेंगे तो आपके वोटर आईडी कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी।
इसमें आपका नाम, वोटर आईडी नंबर, पिता या पती का नाम, निवास स्थान, मतदान क्रम संख्या, मतदान भाग संख्या के अलावा आपके क्षेत्र के मतदान अधिकारी का नाम और कॉन्टेक्ट नंबर की भी जानकारी आपको दी जाएगी।
राज्य के अनुसार वोटर आईडी लिस्ट
हर एक राज्य द्वारा भी वोटर लिस्ट तैयार की गई है। आप चाहें तो वहां से भी इसे देख सकते हैं। आगे हमनें कुछ राज्यों पोर्टल के लिंक दिए हैं जहां से आप अपना नाम देख सकते हैं।
दिल्ली : https://ceodelhi.gov.in/OnlineErms/electorsearchidcard.aspx
बिहार : http://ceobihar.nic.in/searchinroll.html
झारखंड : http://112.133.209.132/election/
उत्तर प्रदेश : http://ceouttarpradesh.nic.in/
उत्तराखंड : http://ceo.uk.gov.in/
राजस्थान : https://ceorajasthan.nic.in/
हरियाणा : http://ceoharyana.nic.in/
गुजरात : https://ceo.gujarat.gov.in/Default
पंजाब : http://ceopunjab.nic.in/english/fper.aspx
मध्य प्रदेश : http://ceomadhyapradesh.nic.in/
छत्तीसगढ़ : https://ceochhattisgarh.nic.in/en
हिमाचल प्रदेश : https://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=6
महाराष्ट्र : https://ceo.maharashtra.gov.in/
Sar mujhe voter ID card sab ki pahchan Patra