Facebook दुनियाभर में इस्तेमाल की जाने वाली पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है। फेसबुक में अकाउंट बनाना काफी आसान है। अगर आपने अब तक फेसबुक पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप फेसबुक पर अपनी आईडी बना सकते हैं। सो२शल मीडिया साइट फेसबुक की मदद से यूजर्स फोटोज पोस्ट, आर्टिकल शेयर और अलग अलग ग्रुप शेयर करने के साथ-साथ दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। फेसबुक पर आईडी कंप्यूटर और मोबाइल ऐप दोनों की मदद से बना सकते हैं। यहां हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक आईडी बनाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
How to create a Facebook account
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं
फेसबुक को कंप्यूटर और मोबाइल फोन से एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में आईडी भी कंप्यूटर या फिर मोबाइल से बना सकते हैं। यहां हम आपको दोनों में फेसबुक आईडी बनाने के बारे में बता रहे हैं।
- कंप्यूटर पर फेसबुक अकाउंट
- मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट
फ़ेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें
कंप्यूटर पर फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?
सबसे पहले facebook.com ओपन करें। क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें।
अगले पेज पर नाम, सरनेम या फिर ईमेल आईडी या फोन नंबर टाइप करें।
इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट के लिए पासवर्ड टाइप करें।
इसके बाद डेट ऑफ बर्थ टाइप करें और लिंक की जानकारी दें।
साइन अप पर क्लिक करें।
अकाउंट क्रिएट फिनिश करने के बाद से अपना इमेल एडरेस और फ़ोन नंबर कंफर्म करें।
मोबाइल से फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?
सबसे पहले अपने फ़ोन में फ़ेसबुक की ऐप डाउनलोड करें।
ऐप ओपन कर साइन-अप पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है।
ऑन स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को पूरा करें और पूछी गई जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ और लिंग की जानकारी दें।
अपना फ़ोन नंबर या फिर ईमेल एडरेस डालें।
अब अपने फ़ेसबुक अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाएं।
साइन-अप पर टैप करें।
फ़ेसबुक अकाउंट क्रिएट प्रोसेस को फ़िनिश करने के लिए आपको ईमेल एडरेस या फ़ोन नंबर कंफर्म करना होगा।