दुनियाभर में कोहराम मचाने के बाद अब Coronavirus इंडिया में भी पैर पसार रही है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 600 के करीब हो चुके हैं। कल यानि 24 मार्च को देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिन के लिए भारत को लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। आने वाली 14 अप्रैल तक सभी लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। सभी तरह के स्कूल, कॉलेज़ व दफ्तर बंद कर दिए गए हैं और लोग को बाहर निकलने से मना किया गया है। कल रात 12 बजे के बाद जो भी व्यक्ति जिस जगह है उसे वहीं रहने की हिदायत दी गई है। लोगों के बाहर निकलकर अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में यदि आप भी किसी खास को मिस कर रहे हैं तो आगे हमनें 5 ऐसे आसान से जरिये बताए हैं जिनकी मदद से आप बिना कोई पैसा खर्च करें अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से सीधे लाईव वीडियो चैट कर सकेंगे और हालचाल पूछ सकेंगे। सीधे और सरल शब्दों में जानिए ऐसे बेस्ट वीडियो कॉलिंग ऐप्स के बारे में जो हैं पूरी तरह से मुफ्त
व्हाट्सऐप इंडिया की नंबर वन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। आज घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के स्मार्टफोंस में Whatsapp डाउनलोडेड है। चैटिंग करने और इंटरस्टिंग स्टेट्स लगाने के साथ ही आप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। Whatsapp पर किसी बाहरी व्यक्ति का कोई इंटरफेयर नहीं होगा तथा फोन में नंबर होने के बाद ही आप वीडियो कॉल कर पाएंगे। इसमें आप पर्सनल वीडियो चैट के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और एक साथ 4 दोस्तों से बात कर सकते हैं।
Facebook Messenger
व्हाट्सऐप पर तो आप उन लोगों से वीडियो चैट कर लेंगे जिनका नंबर आपके फोन में है। लेकिन कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं जिनसे सिर्फ इंटरनेट पर ही चैटिंग होती है और नंबर का आदान प्रदान नहीं हुआ होता है। ऐसे ही ऑनलाईन फ्रैंड्स को देखने के लिए Facebook बेस्ट है। यहां आपको बता दें कि फेसबुक पर वीडियो चैट या तो डेस्कटॉप साइट से की जा सकती है या फिर उसके लिए अलग से फेसबुक की मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। Facebook messenger भी पूरी तरह से फ्री है और अपने एफसी अकाउंट के जरिये एक बार में 8 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल की जा सकती है।
Google Duo
गूगल डुओ टेक दिग्गज़ कंपनी गूगल की ही मैसेंजिंग ऐप है। इस ऐप के चलते किसी भी स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन पर सीधे वीडियो कॉल की जा सकती है। इसके लिए बस अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा और जिस व्यक्ति से रूबरू होना चाहते हैं उसकी गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी आपके पास होनी चाहिए। Google Duo में भी एक साथ 8 लोगों से वीडियो कॉल की जा सकती है। इस ऐप में भी यूजर्स को व्हाट्सऐप व एफबी मैसेंजर की तरह आर्कषक फिल्टर्स मिलते हैं।
FaceTime
फेसटाईम उन लोगों के लिए बेस्ट है जो iPhone यूज़ करते हैं। फेसटाईम करने के लिए किसी थर्डपार्टी ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ती। आपकी फोनबुक में सेव नंबर अपने आप FaceTime से जुड़ जाता है। आईफोन पर फेसटाईम करते वक्त फोन का सेलुलर नेटवर्क के साथ ही वाईफाई का भी यूज़ किया जा सकता है। बता दें कि Apple यूजर इस इनबिल्ट ऐप के जरिये एक बार में 32 लोगों से वीडियो चैट कर सकते हैं। हां, उन लोगों के पास भी iPhone होना जरूरी है।
Skype
स्काइप का नाम जितना पुराना है उतना ही भरोसेमंद भी है। कई सालों से स्काइप वीडियो चैटिंग की सर्विस दे रही है। इस ऐप का यूज़ अपने मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप या कंम्प्यूटर पर भी किया जा सकता है। आप एंडरॉयड यूजर हैं या आईफोन यूजर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इस ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा।