15 अगस्त यानि कल से रिलायंस जियो के दूसरे 4जी फीचर फोन जियोफोन 2 की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह फोन कई ऐसे नए फीचर्स से लैस है जो जियोफोन में देखने को नहीं मिले थे। लेकिन जियो ने जियोफोन 2 को पेश करने के साथ ही यह दावा भी किया था कि जो यूजर जियोफोन रखते हैं उन्हें भी निराश नहीं किया जाएगा और जियोफोन में भी जियोफोन 2 की ही तरह सोशल मीडिया ऐप एक्टिव होगी। वहीं आज जियोफोन यूजर के लिए रिलायंस जियो की ओर से नया तोहफा दे दिया गया है। आज से ही जियोफोन में यू-ट्यूब का मजा लिया जा सकेगा।
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही जियोफोन में यू-ट्यूब सपोर्ट देखने को मिला है। कंपनी की ओर से जियोफोन ग्राहकों के लिए गूगल की इस वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप को रोलआउट कर दिया गया है। जियो फोन यूजर अब बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के बिल्कुल फ्री में अनलिमिटेड वीडियो और फिल्मों का मजा ले सकते है। जियोफोन में यू-ट्यूब को डाउनलोड करने के लिए :
जियोफोन में यू-ट्यूब डाउनलोड करने के लिए माय जियो ऐप में जाएं।
यहां आपको यूटिलिटी, सोशल व इंटरटेनमेंट जैसे आॅप्शन मिलेंगे, सोशल कैटेगरी में जाएं।
कुछ जियोफोन यूजर को ऐप के होम पेज पर भी यू-ट्यूब का आॅप्शन मिल सकता है।
16 अगस्त से हो रही है जियोफोन 2 की सेल, जानें कहां से खरीदें
सोशल कैटेगरी या होम पेज पर यू-ट्यूब लोगो पर दाई ओर ‘डाउनलोड’ का चिन्ह होगा, इस पर क्लिक करें।
यू-ट्यूब डाउनलोड पर क्लिक करते ही फोन में ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
यू-ट्यूब डाउनलोड होने पर अपने जीमेल से ऐप में लॉग इन करें, और बस लीजिए 4जी की स्पीड पर अनलिमिटेड वीडियो और अपने पसंदीदा गानों का मजा।