आपको याद होगा 5 सितंबर 2016 का वो दिन जब मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio ने भारत में अपनी सर्विस की शुरुआत की थी। कंपनी ने शुरुआत में वेलकम ऑफर के तहत 3 महीने तक सभी तरह की सेवाएं फ्री में दीं। उसके बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर नाम से दोबारा 3 महीने तक सभी सेवाएं मुफ्त कर दीं। इस तरह कुल छह माह तक जियो की सेवा फ्री में मिली और जब कंपनी ने शुल्क भी लिया तो बेहद कम। इतना कम की कोई उस वक्त सोच भी नहीं सकता था। इसी तरह जब कंपनी ने 2017 में जियो के नए ब्रॉड बैंड सर्विस के बारे में बताया तो फिर लोग ऐसी ही कुछ आशा करने लगे। हालांकि दो साल के ट्रायल के बाद आज मुकेश अंबानी ने Jio Broadband सर्विस Jio Fiber के अधिकारिक लॉन्च की घोषणा कर दी है। और बार भी कंपनी ने फिर से इतिहास को दोहरा दिया है। हालांकि इस बार डाटा या सर्विस नहीं है बल्कि पूरी 4K LED TV कंपनी फ्री में दे रही है। ऐसे में हर कोई जानना चाहेगा कि कैसे टीवी फ्री में मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे मिलेगा फ्री में टीवी।
जैनें कैसे मिलेगा फ्री में टीवी
मुकेश अंबानी ने आज अपने जियो फाइबर प्लान के बारे में आज काफी विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर से जियो फाइबर सर्विस को अधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा और भारतीय यूजर इसे जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस का लाभ ले सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio बना देश का नंबर 1 मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी, Airtel Vodafone हुए पीछे
कंपनी अपने जियो फाइबर ब्रॉड बैंड सर्विस के तहत 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस तक का प्लान पेश करेगी जिसके लिए 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का मासिक शुल्क होगा। हालांकि इसके तहत कई प्लान होंगे लेकिन अब तक इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है। 5 सितंबर को ही पूरी डिटेल्स सामने आ पाएगी।
जहां तक फ्री में टीवी की बात है तो कंपनी ने जियो मोबाइल सर्विस की तरह ही अपने फाइबर सर्विस के लिए वेलकम ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत जियो फोरएवर ऐनुअल प्लांस को कंपनी ने लॉन्च किया है और इस प्लान को लेने वाले लोगों को फ्री में एलईडी टीवी दिया जाएगा। अर्थात यदि आप प्लान का सबस्क्रिप्शन एक साल के लिए ले लेते हैं तो आपको टीवी मिलेगा। ज्यादा जानकारी आप यहां से ले सकते हैं।
लॉन्च के दौरान कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर्स को एचडी से लेकर 4के एलईडी टीवी तक मुफ्त में दिया जाएगा। हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं है कि किन—किन प्लांस में टीवी उपलब्ध होगा और किस प्लान में कितने इंच का टीवी दिया जाएगा ये सारी बातें 5 सितंबर तक स्पष्ट हो जाएंगी।
गौरतलब है कि जियो ने वर्ष 2017 में ही जियो के फिक्सड लाइन ब्रॉड बैंड सर्विस की शुरुआत की थी लेकिन अब इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गाय है। इस सर्विस में आपको फिक्सड लाइन टेलीफोन सर्विस मिलेगी। जिसके तहत में टीवी के अलावा आपको मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स और कई ओटीवी सेवाएं मिलेंगी। जहां आप इंटरनेट के साथ फ्री में लाइव टीवी, मूवी और सीरियल आदि देख पाएंगे। इतना ही नहीं नेशनल कॉलिंग फ्री में मिलेगा।