बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी (BGMI) भारत का पॉपुलर बैटल रोयाल गेम है। भारत सरकार ने सिक्योरिटी कारणों के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था। हालांकि बैन लगने के बाद भी गेम के सर्वर भारत में लाइव है और यूजर्स इस गेम को बिना किसी परेशानी के खेल सकते हैं। हालांकि नए यूजर्स ऑफिशियल स्टोर Google Play Store या फिर Apple App Store से गेम को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको बीजीएमआई गेम में फ्री रूम कार्ड के बारे में जानकारी दे रहे हैं। रूम कार्ड की मदद से प्लेयर्स अपनी टीम या फिर दोस्तों के साथ स्पेशल मैच में एंट्री कर सकते हैं। रूम कार्ड के लिए यूं तो UC का होना जरूरी है लेकिन कुछ ऐसे ट्रिक्स भी हैं, जिससे आप फ्री में BGMI Room Card प्राप्त कर सकते हैं।
BGMI में रूम कार्ड फ्री में कैसे जीतें
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया BGMI में प्लेयर्स को कई बार फ्री रूम कार्ड प्राप्त करने का चांस मिलता है। यहां हम आपको उनके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
क्लैन शॉप
Battlegrounds Mobile India में प्लेयर्स को 300 क्लैन पॉइन्ट्स पर रूम कार्ड ऑफर किया जाता है। हालांकि एक शर्त है कि शॉप में रूम कार्ड को एक्टिव करने के लिए क्लैन का लेवल 2 से ऊपर का होना चाहिए। यूजर्स को हर दस दिन में एक रूम कार्ड प्राप्त करने की अनुमति होती है।
रोयाल पास
रोयाल पास के ज़रिए भी BGMI में फ़्री में रूम कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। एक प्लेयर के लिए 1-डे रूम कार्ड का यूज करने के लिए उसकी रैंक 28 तक होनी चाहिए। रूम कार्ड खिलाड़ी को पूरे 24 घंटों के लिए बीजीएमआई में कितने भी संख्या में कमरों तक पहुंचने की अनुमति देता है। रॉयल पास असाइनमेंट पूरा करके, प्लेयर्स अपने RP रैंक में लेवल ऊपर कर सकते हैं।
BGMI में रूम कार्ड कैसे यूज करें
BGMI में रूम कार्ड प्राप्त करने के बाद कैसे यूज करना है इसके बारे में हम आपको यहां स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले तो आपको फोन में Battleground Mobile India गेम ओपन करनी है।
स्टेप 2 : अब आपको रूम कार्ड के लिए इंवेंटरी सेक्शन में जाना है।
स्टेप 3 : यहां आपको रूम कार्ड पर क्लिक करना है और एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।
स्टेप 4 : अब आपको अपनी पसंद का मैप ओपन करना और रूम को नाम देना है और एक पासवर्ड क्रिएट करना है।
स्टेप 5 : प्लेयर्स रूम के नाम और पासवर्ड के साथ अपने दोस्तों का इंवाइट कर सकते हैं। इस पासवर्ड के साथ वे रूम में आपके साथ जुड़ पाएँगे। आर और अपने दोस्तों के साथ रूम मैच इंजॉय कर पाएंगे।