आप जब अपने फोन का उपयोग करते हैं तो कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हर किसी के साथ शेयर करना नहीं चाहते। जैसे कि कुछ फोटोग्राफ, वीडियो या फिर ईमेल आईडी। फोटो और वीडियोज तो विशेष रूप से। हांलाकि फोन को पासवर्ड, पिन या फिर फिंगरप्रिंट स्कैन से लॉक किया जा सकता है लेकिन इससे सिर्फ फोन का स्क्रीन लॉक होता है। एक बार स्क्रीन अनलॉक हो जाए तो सभी फाइल और फोल्डर देखे जा सकते हैं।
हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके माध्यम से स्क्रीन अनलॉक होने के बाद भी फोटो और वीडियो को दिखाई नहीं देंगे। आप भले ही आसानी से देख सकते हैं लेकिन दूसरे लोग इस फोटो और वीडियो को ढूंढ़ते ही रह जाएंगे। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें फोल्ड पासवर्ड से लॉक भी नहीं होगा लेकिन फोटोज और वीडियोज नहीं दिखाई देंगे। आगे हमने एंडरॉयड स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो हाइड करने का ऐसा ही स्मार्ट तरीका सुझाया है।
आपका जियो सिम नहीं कर रहा है काम तो जानें ऐसे करें उसे ठीक
फोटो और वीडियो को हाइड करने का तरीका
अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन में किसी भी फोटो और वीडियो को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको ईएस फाइल एक्सप्लोरर ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना है। इसके बाद
1. ऐप्लिकेशन को ओपेन करें और यदि आपने फोटो को एसडी कार्ड में रखा है तो एसडी कार्ड में जाएं अन्यथा सीधा फाइल एक्सप्लोरर को ओपेन करें।
2. यहां से आपको डीसीआईएम फोल्डर का चुनाव करना है। एंडरॉयड फोन में मुख्यत: इसी फोल्डर के अंदर सभी फोटोज होते हैं।
3. गैलरी फोल्डर में आपको कैमरा का विकल्प मिलेगा। ये वो फोटो होते हैं जिन्हें आपने फोन के कैमरे से शूट किया है।
चोरी हुए एंडरॉयड स्मार्टफोन में कैसे पता करें आईएमईआई नंबर
4. यहां आपको एक नया फोल्डर बनाना है।
5. फोल्डर बनाने के लिए आपको दाईं ओर उपर में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है। यहां आपको + या न्यू का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें। इसके साथ ही नया फाइल/फोल्डर का आॅप्शन मिलेगा।
जानें कैसे तोड़ें एंडरॉयड फोन में पैटर्न और पासवर्ड
6. आप फाइल पर क्लिक करें। नए फाइल का नाम मांगा जाएगा और आपको .नोमीडिया (.nomedia) नाम से फाइल बनाना है। इसे ओके करते ही फाइल बन जाएगा और फोटो हाइड हो जाएंगे।
7. अब जब आप अपने एंडरॉयड फोन की गैलरी में जाएंगे तो कैमरा फोटो दिखाई नहीं देगा।
8. इसके बाद भी दिखाई देता है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर एप में जाएं।
9. वहां से आॅल एप में जाकर गैलरी से कैशे मैमोरी को क्लिन करे दें और एक बार फोन को रिस्टार्ट कर दें। इसके बाद जब गैलरी में जाएंगे तो आपको फोटोज नहीं मिलेंगे।
व्हाट्सऐप फोटो वीडियो हाइड
यदि आप चाहते हैं कि सिर्फ व्हाट्सऐप के फोटो और वीडियोज हाइड हों तो इकसे लिए आपको
1. ईएस फाइल एक्सलोरर ऐप्लिकेशन को ओपेन करना है और फोल्डर में जाना है।
2. यहां आपको व्हाट्सऐप फोल्डर का चुनाव करना है और मीडिया फोल्डर का चुनाव करना है।
3. यहां आपको उपर की तरह यहां भी आपका .नोमीडिया (.nomedia) नाम से नया फाइल फोल्डर बनाना है। इसे ओके करते ही फाइल बन जाएगा और फोटो हाइड हो जाएंगे।
4. अब जब आप अपने एंडरॉयड फोन की गैलरी में जाएंगे तो कैमरा फोटो तो दिखाई देगा लेकिन व्हाट्सऐप फोटोज नहीं मिलेंगे।
5. यदि फिर भी दिखाई दे रहा है तो फोन की सेटिंग जाएं और एप्स में जाकर कैशे डाटा क्लिन कर दें।
फोन में वीडियो फाइल को हाइड करने का तरीका भी यही है। इन हाइड फाइल्स को आप ईएस फाइल एक्सप्लोरर में जाकर देख सकते हैंं। वहीं यदि फोटो और वीडियोज को वापस उसी फोल्डर में देखना चाहते हैं तो उस .नोमीडिया फाइल को डीलीट कर देना है।
.नोमीडिया फाइल फाइल एक्सप्लोरर में हाइड होता है इसलिए आपको ईएस फाइल एक्सप्लोरर में जाकर शो हिडेन फाइल को आॅन करना होगा। तभी वह दिखाई देगा। अब आप उसे डीलीट कर पुन: फोल्डर में फाइल को पा सकते हैं।