Xiaomi भारत की नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है और जब कोई नंबर वन होता है तो वह ब्रांड तो बन ही जाता है। ऐसे में हर कोई उसकी कॉपी करने की कोशिश करते हैं और उसी नाम से नकली फोन बना देते हैं। सबसे बड़ी बात यह कही जा सकती है कि ये नकली फोन आपको न देखने में और न ही उपयोग करने में अलग लगेगा। आपने भी गौर किया होगा कि कई बार आपको फेसबुक या गूगल में नोटिफिकेशन आते हैं जहां बेहद ही कम कीमत में फोन सेल के लिए उपलब्ध होते हैं। प्राइस देख कर आप भी बिना सोचे समझे उस फोन को खरीद लेते हैं लेकिन नहीं जानते कि वह फोन असली नहीं है। ऐसा ही हाल ऑफलाइन स्टोर्स का भी है। यहां भी कई स्टोर पर नकली फोन उपलब्ध होते हैं। ऐसे में यदि आप फोन खरीद रहे हैं और उस पर थोड़ा भी शक है कि वह असली है या नकली तो उसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं। Xiaomi ने खास कर अपने यूजर्स को यह सुविधा दी है। यदि आपके पास भी Xiaomi फोन है तो उसे आप चेक कर सकते हैं कि वह असली है या नकली।
आपका शाओमी रेडमी नोट 4 हो रहा है गर्म तो जानें कैसे करें उसे ठीक
कैसे करें नकली फोन की पहचान
आपने शाओमी मोबाइल फोन की खरीदारी आॅनलाइन से की है तो बाद में जांच सकते हैं कि यह सही है या नहीं। इतना ही नहीं जैसा कि मालूम है कि आज आॅफलाइन स्टोर में शाओमी के प्रोडक्ट उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में यदि आप रिटेल स्टोर से इस कंपनी के फोन की खरीदारी कर रहे हैं तो खरीदारी से पहले ही आप फोन के सत्यता की जांच कर सकते हैं। आप पता कर सकते हैं कि यह फोन असली है या नकली। तरीका बेहद असान है। इसके लिए
जानें फोन को कैसे करें कम्यूटर पर मिरर वो भी बिना इंटरनेट
1. सबसे पहले आपको शाओमी की साइट पर जाना है और यहां से वेरिफाई के आॅप्शन का चुनाव करना है। यहां क्लिक कर इस लिंक पर जा सकते हैं।
2. यहां पर आपको दो आॅप्शन मिलेंगे। पहला शाओमी प्रोडक्ट अथॉन्टिकेशन और दूसरा वेरिफाई माई मोबाइल का। मोबाइल के लिए आपको वेरिफाई माई मोबाइल का चुनाव करना है।
जानें कैसे करें जियो नंबर पर मुफ्त में कॉलर ट्यून सेट, हर मिनट बदल सकते हैं अपना कॉलर ट्यून
3. इस पर क्लिक करते ही नीचे कुछ आॅप्शन मिलेंगे। पहले में आपको अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालना है। वहीं दूसरे में आपको सीरियल नंबर डालना होगा।
4. वहीं पेज पर एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा इसे डालकर वेरिफाई करते ही आपको पता चल जाएगा कि फोन असली है या नकली।
अगर असली है तो आपके फोन के मॉडल नंबर की जानकारी आ जाएगी अन्यथा गलत बताएगा। इस तरह अपने फोन की जांच कर सकते हैं। आपके फोन में आईएमईआई नंबर और सीरियल नंबर फोन के पीछे डिब्बे में लिखा होगा। यह हर फोन में होता है।
मोबाइल एक्सेसरीज की जांच के लिए
यदि आपने शाओमी का पावर बैंक, ईयरफोन या कोई अन्य डिवाइस लिया है तो उसकी भी आप जांच कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप यहां क्लिक करें।
1. अब जो शाओमी का पेज खुलकर आता है इसमें नीचे शाओमी प्रोडक्ट अथॉन्टिकेशन और वेरिफाई माई मोबाइल का विकल्प मिलेगा। आपको शाओमी प्रोडक्ट अथॉन्टिकेशन का चुनाव करना है।
2. यहां नीचे आपको 20 अंक का सिक्योरिटी कोड डालना है। यह सिक्योरिटी कोड आपके फोन के डिब्बे पर लिखा होगा।
3. इसे डालने के बाद नीचे चार अंको का पेज सिक्योरिटी कोड मिलेगा उसे डालकर वेरिफाई करते ही आपके प्रोडक्ट का मॉडल नंबर सहित अन्य जानकारियां आ जाएंगी।
इस तरह आप अपने शाओमी डिवाइस की सत्यता की जांच कर सकते हैं।