WhatsApp काफी समय से अपने यूजर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए इन दिनों नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है। वहीं, अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए जॉइनेबल कॉल (Joinable Call) फीचर को ग्रुप चैट्स में एड कर दिया है। आपको याद दिला दें कि इस फीचर को कंपनी ने पहली बार जुलाई महीने में पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर्स चल रही वीडियो कॉल को भी जॉइन कर सकते हैं। लेकिन, इस बार के लेटेस्ट के बाद WhatsApp Group कॉल में दोबोरा ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर जुड़ सकेंगे। आइए आगे आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
WhatsApp कॉलिंग फीचर
इबता दें यूजर्स जैसे ही ऐप ओपन करेंगे, उन्हें पता चल जाएगा कि किस ग्रुप में लाइव कॉल चल रही है। इसके लिए किसी Group Chat Window से सीधे कॉल जॉइन करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस कॉल नोटिफिकेशन में पार्टिसिपेंट्स के बजाय ग्रुप का नाम डिस्प्ले होगा। साथ ही ऑनगोइंग कॉल (Ongoing Call) चैट लिस्ट में नजर आएगी।
Need to pop in and out of a group call? Easily join ongoing calls right from your group chats! pic.twitter.com/OtOHKXh5Ev
— WhatsApp (@WhatsApp) October 18, 2021
WhatsApp की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम आपके ग्रुप के साथ जुड़ने को और भी आसान बना रहे हैं. आप चल रही कॉल को किसी भी वक्त, बिना किसी दिक्कत के चैट व्यू से सीधे एक क्लिक में जॉइन कर सकते हैं।’ WhatsApp ने बताया, ‘क्योंकि Group Call की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है, जॉइनेबल कॉल्स फीचर के जुड़ने से WhatsApp यूजर्स को अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ने का एक नया तरीका मिल जाएगा।’
यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल के लिए व्हाट्सएप का बहुत उपयोग करते हैं। कई बार आपको बीच में कॉल छोड़ना पड़ता है और बाद में आपको व्हाट्सएप पर उसी कॉल में दोबारा शामिल होने का विकल्प नहीं मिलता है। कंपनी ने इसे नोटिस किया है और नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।