रिलांयस जियो ने जब इंडियन टेलीकॉम बाजार में कदम रखा था, तो जियो नंबर पाने के लिए मोबाईल दुकानों पर लंबी लंबी लाईनें लगी थी। हर कोई फ्री में इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देने वाली रिलायंस जियो की सिम पाना चाहता था। उस दौरान मैट्रो सिटीज़ और बड़े शहरों में तो लोगों के आधार कार्ड को उसी वक्त जियो नंबर के साथ जोड़ कर बेचा गया था, लेकिन छोटे शहरों और ग्रामीण ईलाकों जियो नंबर को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया था। आज जियो यूजर्स को हम यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह घर बैठे अपने जियो नंबर को आधार कार्ड से जोड़ें।
सबसे पहले आपको बता दें कि आधार कार्ड से संबंधित सरकारी विभाग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने उम्मीद के अनुरूप मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने की नई सहूलियत पेश कर दी है। इस प्रक्रिया के बाद आप घर बैठे अपने जियो नंबर को अपने आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं। अपने मोबाईल से आधार कार्ड जोड़ने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले अपने जियो के नंबर से 14546 नंबर डॉयल करें।
2. यह नंबर यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया है जो टॉल फ्री है।
3. कॉल के दौरान जियो ग्राहकों को कंप्यूटराईज़ड निर्देश दिए जाएंगे, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुनना होगा।
4. जियो कस्टमर्स को आईवीआर के जरिेये मोबाईल नंबर को लिंक करने का आॅप्शन दिया जाएगा। यहां ‘लिंकिंग’ पर कन्फर्म करें।
5. कन्फर्म करने के बाद अपना 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
6. आधार नंबर डालने के बाद आपके जियो नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे कन्फर्म करें।
7. ओटीपी कन्फर्म करते ही आपके जियो नंबर पर आधार कार्ड और मोबाईल नंबर सफलतापूर्वक लिंक हो जाने का मैसेज आ जाएगा।