तकरीबन तीन महीने पहले भारत सरकार ने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया आसान बनाने का फैसला लिया था। इस फैसले में सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को तीन आॅप्शन सुझाए थे, जिनमें घर बैठे सिर्फ मोबाईल से ही मोबाईल नंबर और आधार कार्ड को जोड़ा जा सकता है। इन सुझावों को स्वीकार करते हुए यह नई प्रक्रिया नए साल से शुरू कर दी गई है। यानि अब मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए मोबाईल आॅरेटर के आउटलेट स्टोर पर जाकर लाईन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने नए मॉडल को स्वीकार करते हुए जनवरी की शुरूआत से ही नई लिंकिंग की नई प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके बाद घर में रहने वाली महिलाओं तथा प्रौढ़ व बुर्जुगों को स्टोर तक जाने और लाईन में लगने जैसे झमेलों से निजात मिलेगी तथा घर बैठे अपने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ पाएंगे। वहीं सरकार की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को निशक्त तथा मानसिक रूप से असक्षम लोगों के वेरिफिकेशन व आधार लिंक के लिए घर जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
#DigitalIdentity service made easy | @UIDAI (Aadhaar) has issued directives for generating OTP either through the service provider's website or through the Interactive Voice Response (IVR) services to facilitate the linking, also known as re-verification. pic.twitter.com/RWuovxnOt3
— Digital India (@_DigitalIndia) January 2, 2018
अपने मोबाईल से आधार कार्ड जोड़ने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :
1. विभाग की ओर से 14546 टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है, इसपर कॉल करनी होगी।
2. यहां आपको कंप्यूटराईज़ड निर्देश दिए जाएंगे, इन्हें ध्यानपूर्वक सुनें और ‘लिंकिंग’ पर कन्फर्म करें।
3. अपना 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
4. आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे कन्फर्म करें।
5. ओटीपी कन्फर्म करते ही आपके मोबाईल नंबर पर सफलतापूर्वक आधार कार्ड और मोबाईल नंबर लिंक हो जाने का मैसेज आ जाएगा।