एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो फिलहाल गूगल का सबसे नया मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम है और आज ज्यादातर फोन में इसी आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किए जाते हैं। यह आॅपरेटिंग सिस्टम काफी अडवांस है और इसमें कई नए फीचर्स भी जुड़े हैं। हालांकि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम की एक बड़ी कमी यह कही जा सकती है कि रैम खपत ज्यादा होती है।
ओरियो आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ भी कई लोग यही शिकायत करते नजर आते हैं कि ज्यादा रैम खपत की वजह से फोन धीमा हो रहा है। इस समस्या की शिकायत लेकर आप सर्विस सेंटर भी जाएंगे तो वे ज्यादा से ज्यादा आपके फोन को फैक्ट्री रिसेट करेंगे और अच्छा खास शुल्क वसूल लेंगे। इसके बाद कुछ दिन तक तो फोन सही कार्य करेगा लेकर बाद में फिर से वही परेशानी होगी। हालांकि आगे हमने कुछ उपाय सुझाए हैं जिनकी मदद से लंबे समय तक आपको फायदा होगा। कैसे करें जियो प्राइम मेंमरशिप को फ्री में अपडेट, जानें पूरा स्टेप
क्यों होती है ज्यादा रैम की खपत
ज्यादा रैम खपत के कई कारण हो सकते हैं जिनमें सबसे ज्यादा जिम्मेदार ऐप्लिकेशन होते हैं। ये ऐप्लिकेशन आॅपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से आॅप्टिमाइज नहीं होते हैं और कई तो सही तरह से कोड नहीं किए गए होते हैं इस कारण फोन में ज्यादा रैम खाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐप्लिकेशन ऐसे होते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता लेकिन वे मैमोरी खपत ज्यादा करते हैं। ऐसे में यदि आपका फोन हैंग हो रहा है या अटक रहा है तो आपकी पहली कोशिश यही होनी चाहिए कि ऐसे ऐप्लिकेशन को पता करें तो बेवजह रैम का उपयोग करते हैं। कैसे करें अपने फोन के लिए सही चार्जर की पहचान
कैसे ढूंढ़े ऐप्स को
1. इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है।
2. वहां से मैमोरी और स्टोरेज का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
3. इसमें सबसे उपर मैमोरी और नीचे में आपको स्टोरेज की जानकारी आएगी। याद रहे कि मैमोरी रैम को बता रहा है और स्टोरेज फोन की इंटरनल मैमोरी है।
4. आपको मैमोरी पर क्लिक करना है।
5. यहां थोड़ा नीचे ही जानकारी आ जाएगी कि कौन सा ऐप कितनी रैम खपत कर रहा है। इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि मैमोरी उपयोग में किस एप्लिकेशन का उपयोग हो रहा है।
6. आप फोन के पिछले 3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन के पूरा ब्योरा ले सकते हैं। आप पता कर सकते हैं कि कौन सा ऐप्लिकेशन है जो सबसे ज्यादा रैम की खपत कर रहा है।
ऐसे करें समस्या का समाधान
समाधान 1: यदि कोई ऐसा ऐप्लिकेशन है जो आपके काम का नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा रैम ले रहा है तो उसे अनइंस्टॉल कर दें।
वहीं यदि एंडरॉयड का ऐप्लिकेशन है जो अनइंस्टॉल नहीं हो रहा है तो आप उसे डिसेबल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको
फोन की सेटिंग में जाना है और वहां से ऐप्स का चुनाव करना है।
ऐप्स में आप आॅल टैब में जाएं।
यहां एक साथ सभी ऐप्लिकेशन आ जाएंगे आप उस एप्लिकेशन का चुनाव करें जो ज्यादा रैम खपत कर रहा है।
ऐप्लिकेशन पर क्लिक करेंगे तो सबसे पहले ही डिसेबल और फोर्स स्टॉप का विकल्प आ जाएगा। आप उसे डिसेबल कर दें।
समाधान 2: यदि ऐप्लिकेशन आपके काम की है तो फिर तरीका अलग होगा।
ऐसे ऐप जो बहुत काम के हैं लेकिन रैम ज्यादा ले रहे हैं तो आप सबसे पहले उसका अपडेट चेक करें। इसके लिए सबसे पहले
1. प्ले स्टोर को ओपेन करें।
2. फिर माई ऐप में जाएं और अपडेट चेक करें। यदि अपडेट आया है तो तुरंत करें। नए अपडेट से भी आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
समाधान 3: यदि अपडेट के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले एस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें और फिर से इंस्टॉल करें। इससे समस्या का समाधान हो सकता है।
नोट: इन टिप्स को उपयोग हमनें वनप्लस 5टी पर किया है।