अपनी बेहतर सर्विस और सस्ते प्लान के साथ नेटवर्क के मामले में इंडियन टेलीकॉम जगत पर राज करने वाली Reliance Jio हर तरह से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। प्रीपेड ही नहीं पोस्टपेड ग्राहक भी रिलायंस जियो के ओर खींचे जा रहे हैं। वहीं, साल की शुरुआत में एक बार फिर अपनी फ्री कॉलिंग सेवा शुरू कर कंपनी रेस में सबसे आगे आ गई है। अगर आपके पास जियो का कनेक्शन नहीं है तो आप बिना अपना नंबर बदले आसानी से जियो की सर्विस हासिल कर सकते हैं। आज हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप अपने मोबाइल नंबर को जियो पर PORT करा सकते हैं।
1. SMS के जरिए कराएं पोर्ट
-पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से 1900 पर एक SMS भेजना होगा।
-इस मैसेज में PORT के बाद स्पेस देकर अपना फोन नंबर एंटर करना होगा।
-SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके फोन पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा।
-इस कोर्ड को लेकर आपको अपने नजदीक के जियो स्टोर जाना होगा।
-स्टोर पर आपसे आपका आधार कार्ड और यूनिक यूनिक कोर्ड मांगा जाएगा, जिसके बाद स्टोर ऑपरेटर आपको एक नया सिम कार्ड देगा।
-पोर्ट फीस पे करने के कुछ दिनों में आपका नबंर जियो पर पोर्ट हो जाएगा।
-ऑनलाइन कराएं पोर्ट
SMS के अलावा आप कंपनी की वेबसाइट (jio.com) पर जाकर भी पोर्ट करा सकते हैं।
-सबसे पहले आपको https://www.jio.com/en-in/jio-postpaid-home-delivery-book-appointment.html वेबसाइट पर जाना होगा।
-यहां पर आपको अपना फोन नंबर एंटर कर Generate OTP बटन पर टैप करना होगा। यह आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट फॉर्म में OTP भेजेगा।
-फोन पर आने वाले ओटीपी को एंटर करना होगा।
-इसके बाद एक नई स्क्रीन में आपसे आपके घर का पता पूछा जाएगा। यहां आपको अपनी घर का पता, पिन नंबर, फ्लैट/हाउस नंबर व लैंडमार्क जैसी डिटेल देनी होगा।
-अब Confirm पर क्लिक करें और SIM डिलीवरी रिक्वेस्ट के लिए सबमिट के बटन पर टैप करें।
-इस पूरी प्रक्रिया के बाद एक और OTP आपके फोन पर आएगे, जिसे जियो एग्जिक्टूवि के आने पर उससे शेयर करना होगा।
– इस पूरी प्रक्रिया के बाद एक बार आपको मैसेज कर यूनिक कोर्ड जनरेट करना होगा जैसा कि ऊपर हमने बताया है।
नोट: इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप पोस्टपेड ग्राहक हैं, तो आपको अपने मौजूदा ऑपरेटर के सभी बिल को क्लियर करना होगा। इसके अलावा अगर आप प्रीपेड से शिफ्ट कर रहे हैं, तो आपका मौजूदा बैलेंस जियो में शिफ्ट नहीं होगा।