आप जब कोई नया फोन लेते हैं तो यही चाहते हैं कि वह फोन हमेशा के लिए नए जैसा दिखाई दे और कई तरीके से उसे सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद कुछ ही दिनों में आपकी खुशी धुमिल हाने लगती है। क्योंकि न चाहते हुए भी फोन में स्क्रैच लगने शुरू हो जाते हैं और सबसे ज्यादा स्क्रैच स्क्रीन पर लगता है। हालांकि कुछ उपाय है जिसके माध्यम से आप फोन की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को कुछ हद तक कम कर सकते हैं। आगे हमने ऐसे ही कुछ घरेलु उपाय बताएं हैं जिससे कि स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को आप साफ कर सकते हैं।
टूथपेस्ट आएगा काम
जी हां रोज सुबह जिस टूथपेस्ट का उपयोग आप दांतों की सफाई के लिए करते हैं उसका उपयोग आप अपने फोन स्क्रीन को स्क्रैच फ्री करने के लिए भी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि स्पीकर्स को बचाना है। स्क्रीन साफ करने के लिए सबसे पहले रूई या नरम कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और टूथपेस्ट लगे कॉटन या कपड़े को स्क्रीन पर रखकर हल्के—हल्के गोल गोल घुमाएं। थोड़ी देर बाद ही आप अहसास करेंगे यह काफी साफ हो गया है। अब साफ कपड़े से टूथपेस्ट के निशान को हटा दें। यहां यह भी ध्यान दें कि जेल वाला टूथपेस्ट न हो। यदि आपने स्क्रीन पर गार्ड लगा रखा है और उसमें स्क्रैच है तो भी यह तरीका काम करेगा। बल्कि यूं कहें कि ज्यादा बेहतर है। एंडरॉयड स्मार्टफोन के 6 हैक्स जो हैं बड़े काम के
बेकिंग सोडा
घर में केक या छोले बनाने के लिए आप जिसे बेकिंग सोडा का उपयोग करते हैं वह भी आपके लिए बहुत काम का है। स्क्रीन से स्क्रैच हटाने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा पानी डालें। इसका पेस्ट बना लें। यह पेस्ट थोड़ा पतला होना चाहिए। पेस्ट को एक साफ व नरम कपड़े या फिर रुई में लेकर जहां स्क्रैच वहां पर हल्के हल्के गोलाकर में घुमाएं। थोड़ी देर में ही आप देखेंगे काफी साफ हो गया है। जानें Apple iPhone X के 10 शानदार ट्रिक्स जो हर यूजर के लिए है जरूरी
बेबी पाउडर
यदि घर में बेबी पाउडर है तो वह भी काम में आएगा। इसे उपयोग करने के लिए आपको पानी में बेबी पाउडर डाल कर उसका पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को स्क्रैच पर गोलाकार मोशन में उपयोग करें। थोड़ी देर बाद आपको स्क्रीन से स्क्रैच साफ होते दिखाई देंगे।