इन दिनों देश में सबसे ज्यादा चर्चा Corona की है। चीनी से पनपी यह बीमारी आज पूरी दुनिया में दहशत का कारण बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से जब भी किसी को फोन मिलाया जा रहा है तो एक आदमी के खांसने की आवाज आती है और फिर कोरोना से जुड़ी चेतावनी दी जा रही है। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम जनता में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे बचने के जरूरी उपाय सुझाना है। लेकिन जनहित में जारी यह ‘कॉलर ट्यून’ बार-बार फोन किए जाने पर अखर भी रही है। यदि आप भी हर कॉल पर सुनाई देने वाली इस आवाज से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आगे हमने इसी का बेहद ही सरल और शार्ट तरीका बताया है।
COVID-19 यानि कोरोना वायरस से जुड़ी यह अनाउंसमेंट उस वक्त सुनाई देती है जब अपने मोबाइल से किसी दूसरे के नंबर पर कॉल की जाती है। सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बाद Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के नंबर पर यह कॉलरट्यून जारी की है। कुछ नंबरों पर तो यह कॉलर ट्यून बजने के साथ ही रिंग भी शुरू हो जाती है तो वहीं कुछ नंबरों पर पहले पूरी कॉलर ट्यून बजती है उसके बाद रिंग होनी शुरू होती है। ऐसी स्थिति में यूजर्स को कॉल कनेक्ट होने में थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ा रहा है।
यदि आप चाहते हैं कि किसी को फोन मिलाने पर यह Corona नोटिफिकेशन न बजे तो आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :
1. जिस भी व्यक्ति को फोन मिलाना चाहते हैं कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर कॉल का बटन दबाएं।
2. कॉल शुरू होते ही फोन डॉयलर कीपैड को ओपन कर लें।
3. फोन मिलते ही जैसे ही कोरोना अनाउंसमेंट शुरू हो, उसी वक्त की पैड पर मौजूद ‘#’ हैशटैग दबाएं।
4. हैशटैग दबाने पर कोरोना वाली कॉलरट्यून यानि की अनाउंसमेंट वहीं रूक जाएगी और फोन की रिंग शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : क्या Corona की वजह से सुधरेंगे इंटरनेट के हालात और फास्ट होगी स्पीड, जानें वजह
गौरतलब है कि यह प्रक्रिया Corona प्री-कॉल अनाउंसमेंट को परमानेंट तरीके से बंद नहीं करती है बल्कि अस्थाई रूप से ही इस पर रोक लगाती है। एक बार यह तरीका अपनाने के बाद कुछ समय तक आपको कोरोना वाली कॉलर ट्यून से निजात मिल जाएगी। इस प्रक्रिया को अपनाकर न सिर्फ कॉलिंग के दौरान कनेक्टिविटी के लिए लंबे इंतजार के छुटकारा मिलेगा बल्कि साथ ही इमरजेंसी की हालत में यह तरीका बेहद ही कामगार साबित होगा।
बहरहाल 91मोबाइल्स अपने पाठकों को हिदायत देना चाहता है कि Corona वायरस और इससे फैली अराजकता को हमें गंभीता से समझना चाहिए और सरकार व स्वास्थय विभाग की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना चाहिए। बेशक इस खतरनाक वायरस का इलाज अभी हमारे पास नहीं है लेकिन एक जागरूक इंसान इस वायरस के प्रकोप को फैलने से जरूर रोक सकता है।