WhatsApp ने अपने यूजर्स को कुछ दिनों पहले ही डिलीट मैसेज को रिकवर करने का फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स “Delete for myself” और “Delete for Everyone” टैप से डिलीट किए मैसेज को रिकवर कर पाएंगे। इस फीचर्स को जारी करते हुए कंपनी का कहना था कि कई बार यूजर्स ग्रुप में अनजाने से मैसेज सेंट कर देते हैं। इसे डिलीट करने के लिए वे गलती से “Delete for Everyone” की जगह “Delete for Me” ऑप्शन पर टैप कर देते हैं। इससे ग्रुप में ऑरिजनल मैसेज वहीं रहता था, जिससे यूजर्स को काफी शर्मिंदगी होती थी। यूजर्स को इस तरह की शर्मिंदगी से बचाने के लिए नया फीचर रोलआउट किया है।
‘Accidental Delete’ फीचर कैसे काम करेगा?
Accidental delete फीचर का बेनिफिट सिर्फ मैसेज डिलीट करने के पांच सेकेंड के अंदर ही मिलेगा। यानी यूजर्स जैसे ही मैसेज को डिलीट करेंगे तो उन्हें UNDO का ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स मैसेज को फिर से रिकवर, डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन मिलेगा।
“Delete for Me” 🤦🤦🤦
We’ve all been there, but now you can UNDO when you accidentally delete a message for you that you meant to delete for everyone! pic.twitter.com/wWgJ3JRc2r
— WhatsApp (@WhatsApp) December 19, 2022
व्हाट्सऐप पर “Delete for Everyone” ऑप्शन साल 2017 में आया था, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। इस फीचर को WhatsApp ने ग्रुप से मैसेज डिलीट करने का यह फीचर उन यूजर्स की सुविधा के लिए भेजा था जो गलती से मैसेज सेंड कर देते थे।
हालांकि, पहली बार पेश किए जाने पर इस ऑप्शन को यूजर्स शुरुआत में सिर्फ सात मिनट के लिए ही यूज कर सकते थे, लेकिन व्हाट्सएप ने इस साल से इस फ़ीचर को इस्तेमाल किए जाने की अधिकतम समय सीमा को बढ़ाकर दो दिन और बारह घंटे कर दिया।
WhatsApp अपकमिंग फीचर्स
व्हाट्सऐप कथित तौर पर Apple iPhone पर वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड सहित कई नई फ़ीचर्स को रोल आउट करने के लिए काम कर रहा है। व्हाट्सऐप इन दिनों अपनी iOS ऐप पर वीडियो कॉलिंग के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को टेस्ट कर रहा है। इस फ़ीचर्स की मदद से व्हाट्सऐप यूज़र्स वीडियो कॉल के दौरान अन्य दूसरी ऐप्स को यूज कर पाएंगे।