WhatsApp इंडिया में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली इंस्टेट मैसेंजिंग ऐप है। अगर कहा जाए कि भारत में जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास व्हाट्सऐप भी मिलेगा, तो यह गलत नहीं होगा। अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए व एडवांस फीचर्स लेकर आने वाली इस ऐप ने अब नया “Message Yourself” फीचर भी भारत में रोलआउट कर दिया है। इस फीचर में अब व्हाट्सऐप यूजर खुद ही चैट कर सकते हैं तथा टेक्स्ट व मीडिया फाइल शेयर कर सकते हैं। इस फायदेमंद फीचर का यूज़ कैसे किया जाए, इसका पूरा तरीका आप आगे पढ़ सकते हैं।
WhatsApp पर कैसे करें खुद से ही Chat :-
- सबसे पहले अपने फोन में मौजूद व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें।
- WhatsApp खोलकर उसमें ‘क्रिएट न्यू चैट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Create new chat में कॉन्टेक्ट लिस्ट में आपको अपना ही कॉन्टेक्ट दिखाई देगा, इसपर टैप करें।
- Message Yourself का विकल्प सामने खुलकर आ जाएगा, यहां कोई भी मैसेज सेंड कर दें।
- इस चैट बॉक्स में आप किसी भी तरह की टेक्स्ट या फिर मीडिया फाइल शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp Message Yourself के फायदे
व्हाट्सऐप का ‘मैसेज योरसेल्फ’ फीचर एक तरह का मल्टी डिवाइस सपोर्ट है। यह फीचर पिछले साल 2022 में ही भारतीय बाजार में उतार दिया गया था जो अब नई अपडेट के साथ हर Android व iOS वर्ज़न पर उपलब्ध हो चुका है। यह फीचर काफी हद तक टू-डू-लिस्ट को मात देता है।
किसी भी तरह के नोट बनाने के लिए WhatsApp Message Yourself फीचर का यूज़ करते हुए खुद को ही मैसेज भेज सकते हैं, जो चैट बॉक्स में सुरक्षित रहते हैं। इस फीचर से शॉपिंग लिस्ट, कंटेट, नोट्स, आवश्यक प्वाइंट्स तथा रिमाइंडर को चैट के जरिये सेव रखा जा सकता है।