एप्पल ने पिछले साल इसी महीने में आईफोन की दसवीं सालगिरह का सेलिब्रेशन किया था। यह सेलिब्रेशन बेहद खास था और एप्पल ने टेक जगत के सामनें आईफोन एक्स पेश किया था और इसी फोन के जरिये पहली बार ‘नॉच डिसप्ले’ सामनें आई थी। आईफोन 10 की नॉच को आज लगभग सभी ब्रांड कॉपी कर रहे हैं। एप्पल भी अपनी तकनीक आज एक कदम और आगे बढ़ाने जा रही है। लंबे इंतजार और अनेंको चर्चाओं के बाद वह दिन आ ही गया है जब एप्पल अपने नए आईफोंस से पर्दा उठाएगी और टेक वर्ल्ड के समक्ष कंपनी की लेटेस्ट तकनीक कोे पेश किया जाएगा।
एप्पल की ओर से आज आईफोन की नई सीरीज़ लॉन्च की जाने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी एक साथ 3 नए आईफोन आज लॉन्च कर सकती है और ये तीनों ही डिवाईस सभी आईफोन्स से बेहद अलग व उच्च तकनीक पर बने होंगे तथा दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे। आज एप्पल अपने हाई एंड स्मार्टफोन से पर्दा उठाने जा रही है। हालांकि नए आईफोन का आगाज़ अमेरिका में किया जाएगा लेकिन आप घर बैठे इस बड़े ईवेंट का साक्षी बन सकते है।
एप्पल का यह इवेंट कंपनी के यूएस स्थित कूपरर्टिनो के मुख्यालय में एप्पल के फाउंडर स्टिव जॉब्स के नाम पर रखे गए थियेटर में किया जा रहा है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट में गैदर राउंड का नाम दिया है। हालांकि इस मीडिया इनवाइट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं और आशा की जा रही है कि कंपनी आईफोन के साथ राउंड शेप में एप्पल वॉच भी पेश करे।
Join us on 12 September at 10:30 pm IST to watch the #AppleEvent live on Twitter. Tap ❤️ below and we’ll send you updates on event day. pic.twitter.com/DuK47QxquN
— Apple (@Apple) September 10, 2018
अमेरिका में नए आईफोन लॉन्च का समय 12 सितंबर सुबह 10 बजे होगा, जो भारतीय समयनुसार रात के तकरीबन 10:30 बजे होगा। कंपनी इस ईवेंट को पूरी दुनिया में लाईव स्ट्रीम के जरिये दिखाने वाली है। नए एप्पल आईफोन के पहले लुक को कंपनी की वेबसाइट पर देखने के लिए (यहां क्लिक) करें।
आपकों बता दें कि एप्पल की वेबसाइट पर नए आईफोन के लॉन्च ईवेंट को किसी भी आईफोन, आईपॉड, आईपैड, एप्पल सफारी ब्राउजर, एप्पल मैक तथा एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही विंडोज़ 10 पर चलने वाले माइक्रोसॉफ्ट कम्पयूटर व लैपटॉप पर भी इस लॉन्च ईवेंट को देखा जा सकेगा।