Golden Globe Award के बारे में अगल महीनाभर पहले पूछा जाता तो शायद आपको गूगल करके इसके बारे में पढ़ना पड़ता। लेकिन आज न सिर्फ भारतवासियों को इस इंटरनेशनल अवॉर्ड के बारे में पता है बल्कि साथ ही इसका नाम लेते हुए गर्व भी महसूस हो रहा है। पहली बार हमारे देश की कोई फिल्म इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने में सफल हुई है। S.S. Rajamouli द्वारा बनाई गई RRR Film गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में Best Original Song का खिताब जीतने में कामयाब हुई है।
RRR के सुपरहिट गाने Naatu Naatu (नाचो-नाचो) को 80th Golden Globe Award 2023 में Best Original Song चुना गया है। लॉस एंजिल्स में आयोजित हुए बड़े समारोह में एस.एस. राजामौली के साथ आरआरआर फिल्म के मुख्य सितारे Jr NTR और Ram Charan मौजूद रहे। बेस्ट ओरिजन सान्ग का अवॉर्ड RRR composer MM Keeravani के नाम रहा है जो पूरे भारत के लिए सम्मान की बात है।
RRR फिल्म ऑनलाइन कहां देखें?
अधिकांश लोग पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म RRR को अब तक देख ही चुके होंगे। लेकिन अगर अब फिर से आपके दिल में यह क्लासिक सिनेमा देखने की इच्छा पैदा हो रही है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर आरआरआर फिल्म का हिंदी संस्करण रिलीज किया जा चुका है और यहां आप RRR Hindi dubbed वर्ज़न बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स पर RRR फिल्म को अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज किया गया है। वहीं अगर अन्य OTT Platform की बात करें तो मूल रुपये से तेलूगु भाषा में बनी यह मूवी ZEE5 और Hotstar पर भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। लगे हाथ आपको बताते चलें कि आरआरआर फिल्म New York Film Critics Circle Award for Best Director का खिताब भी पहले अपने नाम कर चुकी है।
RRR स्टार कास्ट
आरआरआर की कहानी को V. Vijayendra Prasad ने लिखा है जिसे S. S. Rajamouli साहब ने पर्दे पर उतारा है। N. T. Rama Rao Jr. और Ram Charan के लीड रोल के साथ ही Alia Bhatt, Olivia Morris, Ajay Devgn, Shriya Saran, Samuthirakani, Ray Stevenson और Alison Doody जैसे चेहरे इस फिल्म में शामिल है।