पिछले कई दिनों से नोकिया के फोन चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल में नोकिया 9, नेकिया 7 प्लस और आशा सीरीज सहित कई फोन की जानकारी आ चुकी है। ऐसे में लोग भी इन फोंस को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। वहीं आपको बता दूं कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 का आगाज़ हो गया है और आज नोकिया एक इवेंट का आयोजन भी कर रहा है। इस दौरान कंपनी एक साथ कई फोंस को लॉन्च कर सकती है। इस बारे में नोकिया ने पहले भी जानकारी दी थी कि एमडब्ल्यूसी 2018 में काफी कुछ करने वाला है और आज के इवेंट में इन फोंस से पर्दा उठाया जा सकता है।
सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि भले ही यह लॉन्च स्पेन के शहर बार्सिलोना में हो रहा हो लेकिन आप भारत सहित विश्व के किसी भी देश में बैठे लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इस इवेंट का आयोजन सेंट्रल यूरोपियन टाइम के अनुसार शाम 4 बजे किया गया है लेकिन भारत में इसे रात 8:30 देखा जा सकता है। कंपनी ने अपने फेसबुक बेज और नोकिया फोंस वेबसाइट से लाइव स्ट्रीम का आयोजन किया है।
फेसबुक पेज से लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें और नोकिया फेसबुक इंडिया पेज
नोकिया फोंस वेबसाइट से लाइव इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आज के इवेंट में नोकिया 9, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 4, नोकिया 6 सेकेंड जेनरेशन इंटरनेशनल वेरियंट और नोकिया 1 सहित कई फोन देखें जा सकते हैं। हाल में नोकिया आशा सीरीज के फोन की भी जानकारी आई थी और हो सकता है कि सबको चौंकाते हुए कंपनी क्वर्टी कीपैड वाले फोन को भी प्रदर्शित कर दे।