वनप्लस फैंस के लिए यह 7 फरवरी बेहद खास होने वाली है। OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G फोन सहित कंपनी कई नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिये ये वनप्लस डिवाईस लगातार टीज़ हो रहे हैं जो मोबाइल यूजर्स व टेक लवर्स की उत्सुकता भी बढ़ा रहे हैं। यह बड़ा समारोह ‘Cloud 11’ ईवेंट नाम से आयोजित हो रहा है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
कब शुरू होगा वनप्लस लॉन्च ईवेंट
‘Cloud 11’ ईवेंट का आयोजन दिल्ली की ऐरोसिटी में होगा। यह लॉन्च ईवेंट 7 फरवरी की शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। लंबे समय बाद कंपनी ऑफलाईन तरीके से ईवेंट कर रही है जिसमें वनप्लस फैंस भी शिरकत करेंगे। दिल्ली में होने वाले इस ईवेंट को पूरी दुनिया में लाईव दिखाया जाएगा जो साढ़े सात बजे प्रसारित होगा।
ये वनप्लस प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
7 फरवरी को ‘Cloud 11’ नाम से आयोजित हो रहे इस ईवेंट में OnePlus 11 5G फोन लॉन्च होगा और इसी की सबसे ज्यादा चर्चा है। इस फ्लैगशिप फोन के साथ ही कंपनी एक और हाईएंड डिवाईस OnePlus 11R 5G भी बाजार में उतारा जाएगा। दो मोबाइल फोंस के अलावा OnePlus Buds Pro 2 TWS earbuds, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Pad tablet और OnePlus mechanical keyboard भी इंडिया में लॉन्च हो रहा है।
कैसे देखें OnePlus ईवेंट लाईव
7 फरवरी शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो रहे इस क्लाउड 11 ईवेंट को वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव चलाया जाएगा। उपर दी गई विंडो में भी आप हमारे पेज के जरिये OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G लॉन्च ईवेंट को अपने मोबाइल फोन लाईव देख सकते हैं।
OnePlus 11 Price
कुछ दिनों पहले टेक वेबसाइट प्राइसबाबा ने वनप्लस 11 5जी प्राइस को लीक किया था। बताया गया था कि यह स्मार्टफोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 12जीबी रैम + 256जीबी इंटरनल स्टोरज दी जाएगी जिसकी कीमत 54,999 रुपये होगी। दूसरे वेरिएंट में 16जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज तथा तीसरे वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है जिनका प्राइस क्रमश: 59,999 रुपये तथा 66,999 रुपये हो सकता है।