Samsung आज भारत में अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है जिसके तहत Samsung Galaxy A72 और Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। ये दोनों ही डिवाईस मिडबजट में लाए जाएंगे जो शानदार फीचर्स और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे। सैमसंग के इस बड़े ईवेंट को कंपनी द्वारा लाईव प्रसारित किया जाएगा ताकि सैमसंग के फैंस इस बड़े ईवेंट को घर बैठे बैठे अपने फोन पर देख सकें। यह लॉन्च ईवेंट आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
सैमसंग ने इस लॉन्च ईवेंट को ‘Galaxy Awesome Unpacked’ का नाम दिया है। इस लॉन्च ईवेंट का प्रसारण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सैमसंग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा। यह ईवेंट आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे पूरी दुनिया में लाईव देखा जा सकेगा। 91मोबाइल के पाठक भी आगे दिए गए लिंक पर इस बड़े लॉन्च ईवेंट को लाईव देख सकते हैं।
Samsung Galaxy A52 5G और Galaxy A72 की यह हो सकती है कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए 52 5 जी के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 32,100 रुपये होने की उम्मीद है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए 72 के 4 जी मॉडल की कीमत EUR 449 यानी लगभग 39,400 रुपये हो सकती है। हालांकि, कीमत को लेकर 17 मार्च तक का इंतजार करना ही होगा।
Samsung Galaxy A72 Specifications
कुछ समय पहले सामने आए लीक्स के अनुसार Samsung गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इसे भी पढ़ें: 9,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं Samsung के ये 9 स्मार्टफोन वेरिएंट, कंपनी लेकर आई यह धांसू ऑफर
Samsung Galaxy A52 Specification
Samsung Galaxy A52 को लेकर कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के दो माॅडल बाजार में उतारेगी जिनमें एक 4G सपोर्ट करेगा तथा दूसरा 5G होगा। वहीं, अगर बात करें Samsung Galaxy A52 5G इसमें 6.5 इंच की एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा। साथ ही फोन एंडरॉयड 11 ओएस व 2.3+1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट से लैस होगा। फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल दी जा सकती है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वेबसाइट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेेंस और दो अन्य 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल रहेंगे। हालांकि से लेंस कौन से होंगे यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए52 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है।