Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s को लेकर कुछ दिन पहले ही लीक आई थी और आज यह फोन लॉन्च भी हो रहा है। कंपनी के इस फोन को लेकर काफी चर्चा भी है। कुछ दिन पहले ही यह फोन ऑनलाइल स्टोर flipkart पर लिस्ट कर दिया गया था जहां फोन के स्पेसिफिकेशन भी उपलब्ध थे। वहीं कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि इसे 5 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और आज यह फोन लॉन्च भी हो रहा है। Samsung द्वारा Galaxy F12 और Galaxy F02s को एक ऑनलाइन लाइव इवेंट के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में यदि आप भी इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं।
देखें Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s लॉन्च का लाइव इवेंट
Samsung Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन आ चुके हैं और इस फोन में दमदार कैमरे के अलावा कंपनी ने इसे 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन में 6.5 इंच की एचडी$ डिसप्ले है जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर काम करता है और इसमें वन यूआई देखने को मिलेगा। फोन में 8 नैनोमीटर फेब्रिकेशन वाले सैमसंग एक्सिनॉस 850 चिपसेट रन करेगा।
वहीं फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ12 में आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी का दावा है कि इसमें ट्रू 48 एमपी का कैमरा दिया गया है जो बेहतर फोटोग्राफी का भरोसा देता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।