जनवरी से ही वीवो के नए फोन मॉडल की जानकारी आने लगी थी वहीं कुछ दिन बाद ही कंपनी ने यह साफ कर दिया था कि 20 फरवरी को वीवो वी15 प्रो को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर चर्चा तो बहुत पहले से थी लेकिन 91मोबाइल्स ने इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि इस फोन में 32एमपी का सेल्फी कैमरा होगा और कंपनी 48—एमपी के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ इसे पेश करेगी। इसके बाद फोन को लेकर शोर और बढ़ गया। कल इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाना है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि विश्व में सबसे पहले भारत में इस फोन को लॉन्च किया जा रहा है ऐसे में हर टेक प्रेमी इस फोन को लेकर उत्सुक हैं कि और क्या खास होगा वीवो वी15 प्रो में।
कैसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव
इसके अलावा फोन के प्राइस क्या होंगे? कब से उपलब्ध होगा और क्या ऑफर हैं। इन सारी बातों को यूजर जनना चाहते हैं। ऐसे में आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। कंपनी ने वीवो वी15 प्रो के दौरान इसके लाइव प्रसारण का इंतजाम किया है। जहां से आप फोन लॉन्च को तो लाइव देख ही सकते हैं। साथ ही साथ इसके प्राइस और उपलब्धता की भी जानकारी मिल जाएगी। लाइट देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को क्लिक करें या सीधा यूट्यूब चैनल से देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
वीवो वी15 प्रो के स्पेसिफिकेशन
लीक के माध्यम से इस फोन की कई जानकारियां पहले आ चुकी हैं जिसके हिसाब से इस फोन का सबसे बड़ा यूएसपी इसका पॉपअप कैमरा है। फोन में 32-एमपी का सेल्फी कैमरा आपको देखने को मलेगा। वहीं रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल (12 X 4) + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के सेटअप में होगा।
इतना ही नहीं कंपनी इसे 6.39-इंच के फुलएचडी+ सुपर एमोलेट डिसप्ले से लैस करने वाली है जो 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध होगा। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा। वीवो वी15 प्रो 6जीबी रैम के साथ आपको 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मलेगा। वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है और कंपनी इसे 3,700एमएएच की बैटरी के साथ पेश कर सकती है।
भारतीय बाजार में यह फोन 30,000 रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है। हालांकि कुछ खबरें और हैं जिसके अनुसार इसी दिन कंपनी वीवो वी15 को भी पेश कर सकती है जो थोड़ा कम रेंज का होगा।