अक्टूबर में शाओमी ने रेडमी 5ए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। उसी के साथ चर्चा होने लगी थी कि यह फोन भारत में भी आ सकता है। वहीं पिछले सप्ताह ही शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्विट कर इस बात की जानकारी थी कि 30 नवंबर को कंपनी भारत में एक फोन लॉन्च करने वाली है। अपने ट्विट में उन्होंने देश का स्मार्टफोन कहा था। उसी समय से इस बात की चर्चा होने लगी थी कि कंपनी इस दिन रेडमी 5ए को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस फोन को किसी इवेंट में लॉन्च नहीं कर रही है बल्कि लाइव स्ट्रीम के माध्यम से किया जा रहा है।
आप भी शाओमी रेडमी 5ए के लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर इवेंट को लाइव देखें। यह फोन शाओमी रेडमी 4ए का ही अपग्रेड संस्करण है और स्पेसिफिकेशन भी लगभग समान हैं। वहीं लुक के मामले में भी यह फोन बहुत अलग नहीं है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसे भारत का फोन कहा है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह न सिर्फ कम कीमत में लॉन्च होगा बल्कि मेड इन इंडिया भी होगा।
7 दिसंबर को लॉन्च होंगे शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस
चुंकि चीन में शाओमी रडमी 5ए को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन उपलब्ध है। हालांकि यह संभावना जरूरी है कि भारत के लिए कंपनी इसका कोई नया संस्करण लॉन्च करे। शाओमी रेडमी 4ए में आपको 5-इंच की स्क्रीन मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी ;1280ग720 पिक्सलद्ध। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है।
भारत में ही बनेगा नया एप्पल आईफोन एसई2, सस्ते में होगी सेल
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित इस फोन में मीयूआई 9 देखने को मिलेगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए रेडमी 5ए में 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी रेडमी 5ए में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनो स्लॉट में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। वहीं पावर बैकपअ के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।