आईफोन 7 इफेक्ट, एचटीसी 10 की कीमत में 5,000 रुपए की कमी

इसे त्यौहारोंं के मौसम का बहाना कहें या आईफोन का डर। क्योंकि एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप फोन 10 की कीमत में भारी कमी की है। हालांकि कंपनी ने इसे फेस्टिवल सीजन आॅफर कहा है। एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप फोन एचटीसी 10 पर 5,000 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी का यह फोन आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनोंं जगहों पर उपलब्ध है। ऐसें में तरह के उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। यह जानकारी कपंनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

अप्रैल में एचटीसी 10 मॉडल को लॉन्च किया गया था और कुछ ही दिनों बाद यह फोन भारत में भी उपलब्ध हो गया। उस वक्त भारत में इस फोन की कीमत 52,990 रुपए थी लेकिन 5,000 रुपए की कटौती के बाद अब यह 47,990 रुपए में उपलब्ध होगा। एचटीसी का यह फोन लुक स्टाइल और फीचर हर मामले में शानदर है।

जानें कैसे लें 249 रुपये में एयरटेल के 10जीबी 4जी डाटा का लाभ

एचटीसी 10 में 5.15-इंच की सुपर एलसीडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। एचटीसी 10 क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट उपलब्ध है और इसमेंं 4जीबी रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है और आप 2टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए एचटीसी 10 में 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। यह फोन अल्ट्रापिक्सल तकनीक से लैस है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। खास बात कही जा सकती है कि दोनों कैमरे के साथ आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) सपोर्ट है।