जानें कौन होगा एचटीसी का पहला एंडरॉयड 7.1 नुगट वाला फोन

एचटीसी रोम डेवलपर्स लैबटूफेर ने हाल में जानकारी दी है कि एचटीसी बोल्ट जिसका फिलहाल कोडनेम अकाडिया है वह एाचटीसी का पहला फोन होगा ​जो एंंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर रन करता है। हालांकि गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल को लेकर भी चर्चा थी कि यह एचटीसी द्वारा तैयार किया जा रह है लेकिन इन फोन के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने इसे मेड बाई गूगल फोन कहा। एचटीसी का नाम नहीं लिया गया।

लैबटूफेर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एचटीसी बोल्ट को एचटीसी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट के साथ सेंस यूआई 8 से लैस किया जाएगा। इसस पहले एचटीसी 10 में सेंस यूआई 8 का उपयोग किया गया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि बोल्ट बहुत हद तक उपयोग मेंं एचटीसी 10 के समान ही होगा।

आईफोन 7 इफेक्ट, एचटीसी 10 की कीमत में 5,000 रुपए की कमी

हाल में एचटीसी बोल्ट से संबंधित कुछ लीक भी सामने आए हैं। इनमें फोन के बारे में कई अन्य खुलासे किए गए हैं। लीक रेंडर के अनुसार इस फोन को भी मैटल बॉडी में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही होम पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। एचटीसी बोल्ट में फ्रंट कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश देखने को मिल सकता है। इस खबर को पहले पॉकेट लिंट ने प्रकाशित किया है।

इससे पहले एचटीसी बोल्ट के बारे में यह भी जानकारी दी गई थी कि यह फोन सिर्फ यूएस में उपलब्ध होगा लेकिन बाद में जानकारी आई कि कपंनी ने यूरोप, एशिया और अफ्रिका में भी लॉन्च करेगी। हालांकि ऐसा हो सकता है कि यह फोन सबसे पहले यूएस में आए और कुछ सप्ताह बाद दूसरे देशों में दस्तक दे। एचटीसी बोल्ट के बारे में फिलहाल बहुत जानकारी नहीं है।

पिछले साल भी एचटीसी ने वन ए9 स्मार्टफोन को पेश किया था जो विश्व का पहला नॉन नेक्सस फोन था जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता था। इसके बाद ही दूसरे फोन लॉन्च किए गए थे।