एचटीसी एक्स सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन एचटीसी एक्स10 को लेकर पिछले दिनों जहां ब्लूटुथ स्पेशल इंटरस्ट ग्रुप द्वारा ब्लूटुथ प्रमाणित किया गया था वहीं एक ताजा लीक में एचटीसी के इस नए स्मार्टफोन के फ़ीचर और स्पोसिफिकेशन्स सामने आए है। इस लीक में इस बात की पुष्टि भी की गई है कि यह फोन इस साल मार्च से पहले लॉन्च किया जा सकता है।
सबसे कम कीमत के 5 बेहतरीन डुअल कैमरे वाले फोन
सबसे पहले आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही एचटीसी की ओर से एक ट्विट भी किया था जिसमें कंपनी ने 12 जनवरी को कुछ खास करने का अंदेशा दिया था। इस ट्वीट के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एचटीसी इस दिन अपने आगामी फोन एचटीसी एक्स10 से पर्दा हटा सकती है।
वेंचरबीट पर छपी खबर पर एचटीसी एक्स10 को एचटीसी एक्स9 का ही अपग्रेड वर्ज़न बताया गया है तथा साथ ही इस फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की लीक किए गए है। वेब के अनुसार एचटीसी का यह फोन हेलियो एक्स10 चिपसेट पर उपलब्ध होगा और फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही माली टी860 ग्राफिक प्रोसेसर होगा।
8जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ज़ेनफोन एआर
लीक के अनुसार एचटीसी एक्स10 में 1080×1920 पिक्सल रेज्लयूशन वाली 5.5-इंच स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वहीं फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16.3-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 7.9-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की की उम्मीद है।
नोकिया का दावा, गज़ब के फोन करेगा लॉन्च
फोन की लॉन्चिंग डेट तथा कीमत को लेकर अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है लेकिन कुछ दिनों पहले सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक एचटीसी साल 2017 की पहली तिमाही में अपने 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिनमें से एक फोन एचटीसी एक्स10 भी हो सकता है। तथा अन्य दो फोन में से एक ओसियन नोट तथा दूसरा फोन कोई हाई-एंड फेबलेट होगा जिसे कर्व्ड स्क्रीन के साथ ताकतवर कैमरे से लैस किया जा सकता है।