HTC ने अंर्तराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करते हुए कल दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी की ओर से HTC Desire 19+ और U19e पेश किए गए हैं जो फिलहाल ताईवान में ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। लंबे अंतराल के बाद लॉन्च किए गए ये दोनों ही स्मार्टफोन मीड बजट में पावर फुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस किए गए हैं। वहीं Desire 19+ के साथ HTC ने ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप के साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच वाले सेग्मेंट में भी एंट्री कर ली है।
HTC Desire 19+
डिजायर सीरीज़ में लॉन्च हुए इस नए स्मार्टफोन की बात करें तो यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। Desire 19+ एंडरॉयड 9 पाई आधारित सेंस यूआई पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी35 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Desire 19+ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 120डिग्री की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं फोन में 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह HTC Desire 19+ सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 21 जून को लॉन्च होगा पंच-होल कैमरे वाला Huawei Nova 5 और Nova 5i
HTC की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं Desire 19+ फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,850एमएएच की बैटरी दी गई है।
HTC U19e
एचटीसी की ओर से यू19ई को 1080 x 2160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। HTC U19e एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए HTC U19e के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए HTC U19e क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 तकनीक वाली 3930एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
कीमत
HTC Desire 19+ के 4जीबी रैम वेरिएंट को इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 22,000 रुपये (TWD 9,990) तथा 6जीबी रैम वेरिएंट को करीब 24,000 रुपये (TWD 10,990) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं HTC U19e को तकरीबन 33,000 रुपये (TWD 14,990) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।