ताइवानी की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी काफी वक्त से भारतीय मार्केट में एक्टिव नहीं है। लेकिन, अब कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द ही इंडियन मार्केट में वापसी करने वाली है। एचटीसी ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की घोषणा की है कि वह मार्केट में नया प्रोडक्ट पेश करने वाली है।
हालांकि, कंपनी ने इस बात की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है कि वह भारत में कौनसा फोन पेश करेगी। लेकिन, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वह भारतीय मार्केट में HTC Desire 19+ को उतार सकती है। बता दें कि एचटीसी ने इस साल साल जून महीने में अपनी घरेलू मार्केट में इस डिवाइस को पेश किया था।
Hello India! Our journey of innovation continues.
Can you guess what's coming next?#htcIndia pic.twitter.com/bTavBjvcUw
— HTC India (@HTC_IN) August 12, 2019
इसके अलावा आधिकारिक टीज़र से पता चला है कि कंपनी वाटरड्रॉप नॉच वाला एक एचटीसी फोन लाने वाली है। यह फीचर एचटीसी डिज़ायर 19+ का हिस्सा है। हालांकि, फोन की कीमत और लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। एचटीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में कंपनी के सफर को दिखाया गया।
टीजर में शुरुआत एचटीसी टच से होती है जो 2007 में लॉन्च हुआ था। यह दुनिया का पहला टच फोन था। इसके बाद 2016 में एचटीसी 10 आया जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला पहला हैंडसेट था। वीडियो के आखिर में कहा जाता है कि हमें भारतीय मार्केट में एचटीसी के अगले प्रोडक्ट के बारे में टीज किया जाचा है। स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच वाला होगा। इसे भी पढ़ें: यदि आपके फोन में नहीं है 3.5एमएम ऑडियो जैक तो होंगे ये 5 नुकसान
HTC Desire 19+ की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्मार्टफोन की तो इसमें 6.2-इंच की एचडी+ (720×1520 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है, जिसाक एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। वहीं, फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा हैंडसेट में दो रैम वेरिएंट हैं। इसे भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से आप रोक सकते हैं अपने फोन की जासूसी
फोन का एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं Desire 19+ फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,850एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो HTC Desire 19+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।