HTC ने आज भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाते हुए नया डिवाईस HTC Wildfire X लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसे 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Wildfire X जहां 22 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं HTC को लेकर एक और खबर सामने आई है कि कंपनी इंडिया में अपने दो और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
HTC से जुड़ी यह जानकारी द मोबाइल इंडियन ने दी है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी भारत में दो और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। HTC इनमें से एक फोन जहां अक्टूबर महीने में दिवाली से पहले लॉन्च करेगी वहीं दूसरा फोन कंपनी द्वारा नवंबर महीने में बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों ही फोन 15,000 रुपये से कम बजट में ही लॉन्च किए जाएंगे।
With Wildfire X :
Go Out Fearlessly with MyBuddy Distress Companion.Capture Fearlessly with 8X Hybrid Zoom and Triple Camera. Our Fearless Promise: 6 Months No-Questions-Asked Accidental Damage Protection.
Coming Soon on Flipkart !#HTCIndia pic.twitter.com/6uLYqEUP0z
— HTC India (@HTC_IN) August 14, 2019
HTC के आने वाले दोनों स्मार्टफोन को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने आगामी दोनों स्मार्टफोन को मीडियाटेक चिपसेट पर ही लॉन्च करेगी और इनमें मीडियाटेक पी60 या पी22 चिपसेट दिए जाएंगे। वहीं फोटोग्राफी के लिए ये दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों में से एक डिवाईस HTC का ब्रांड न्यू मॉडल होगा। यानि इस फोन के साथ HTC कंपनी एक नई सीरीज़ देश में ला सकती है।
HTC Wildfire X
कंपनी की ओर से इस फोन में 6.22-इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले दी गई है तथा फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.8प्रतिशत का है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी22 पर रन करता है। कंपनी की ओर से HTC Wildfire X को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के एक वेरिंएट जहां 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एचटीसी का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का हायब्रिड ज़ूम लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। HTC Wildfire X में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Wildfire X में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : Oppo ला रही है दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला Quad Camera Reno फोन
कीमत की बात करें तो HTC Wildfire X के 3जीबी + 32जीबी स्टोरेज को जहां 9,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है वहीं फोन के 4जीबी + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी द्वारा 12,999 रुपये रखी गई है। यह फोन सफायर ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। HTC Wildfire X को आने वाली 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।