टेक कंपनी एचटीसी ने अपनी यू सीरीज़ में एक के बाद एक हाईएंड डिवाईस लॉन्च किए हैं। यू अल्ट्रा और यू प्लस को पेश करने के बाद कंपनी अब एक बार फिर अपनी इस सीरीज़ को बढ़ाने जा रही है। एचटीसी जल्द ही अपनी यू सीरीज़ में नया स्मार्टफोन एचटीसी यू प्ले 2 भी जोड़ सकती है। एचटीसी यू प्ले 2 को चीनी बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है जहां इसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है।
गीकबेंच पर एचटीसी यू प्ले 2 को मॉडल नंबर एक्स2-एचटी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर हालांकि फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स नहीं दी गई है लेकिन लिस्टिंग के मुताबिक यू प्ले2 को एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो पर पेश किया जाएगा तथा यह फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा।
एचटीसी यू प्ले 2 में 4जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। गीकबेंच पर यू प्ले 5 को सिंगल कोर में 876 प्वाइंट्स तथा मल्टी कोर में 4,189 प्वाइंट्स दिए गए हैं। एक और जहां यह उम्मीद की जा रही है कि यू प्ले 2 भी एचटीसी यू सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह स्क्वीज़ फीचर से लैस होगा वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मीड बजट में ही बाजार में उतारेगी।
12 दिसंबर से होगी शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस की सेल, जानें क्या होगी इस दोनों मॉडल्स की कीमत
इस फोन को लेकर हालांकि कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स के आधार पर कहा जा रहा है कि कंपनी जनवरी माह में इस फोन से पर्दा उठा सकती है। साथ ही आपको बता दें कि एचटीसी ने पिछने माह ही अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में यू11 लाईफ और यू11 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 30,000 रुपये तथा 60,000 रुपये है।