कल 12 जनवरी को एचटीसी की ओर आयोजित किए जाने वाले ईवेंट का स्मार्टफोन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी द्वारा एचटीसी के ट्वीटर पेज पर इस ईवेंट की जानकारी शेयर करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन एचटीसी अपने नये स्मार्टफोन यू अल्ट्रा को लॉन्च कर सकती है। वहीं आज फिर यू सीरीज़ के इस नये फोन को लेकर नया लीक सामने आया है जिसकें फोन की फोटोज़ के साथ इसे 6-इंच की क्वॉड एचडी स्क्रीन से लैस बताया गया है।
गौरतलब है कि एचटीसी यू अल्ट्रा को ओसियन नोट कह कर भी संबोधित किया जा रहा है। एक डच वेबसाईट टेकटेस्टिक इसी नाम से एचटीसी के नए फोन की फोटोज़ शेयर की गई है जिनमें फोन के फ्रंट पैनल और बैक पैनल के साथ हर विजिबल फ़ीचर को प्रदर्शित किया गया है।
4जीबी रैम और 5,100 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो पी2, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
एचटीसी यू अल्ट्रा की लीक हुई फोटोज़ में फोन के रियर पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा देखा जा सकता है। फोन के फ्रंट पर लगी होम की फिंगरप्रिं सेंसर इंटीग्रेटिड होने का भी अंदेशा है। कंपनी की ओर से इसमें 3.5एमएम आॅडियो जैक को हटाते हुए यूएसबी टाइप-सी दिया है जो आॅडियो हैडसेट भी सपोर्ट करेगा।
पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार एचटीसी यू अल्ट्रा में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी हो सकती है। यह फोन 10एनएम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर आधारित हो सकत है तथ फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। यह डुअल सिम सपोर्टिड होगा तथा पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।