ताईवानी टेक कंपनी HTC ने आज अंर्तराष्ट्रीय मोबाइल बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसने HTC Wildfire E Lite नाम के साथ एंट्री ली है। एचटीसी ने अपने इस फोन को लो बजट में उतारा है जो रशियन मार्केट और साउथ अफ्रीकन बाजार में लाॅन्च हुआ है। एंडराॅयड ‘गो’ एडिशन से लैस होकर आया यह फोन आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी इंडिया लाॅन्च की स्थिति साफ नहीं की है।
HTC Wildfire E Lite
एचटीसी ने अपने इस फोन को लो बजट में लाॅन्च किया है जो नाॅचलेस डिसप्ले पर बना है। स्क्रीन के उपर और नीचे चौड़े बेजल्स दिए गए हैं। एचटीसी वाइल्डफायर इ लाइट को 18ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का डायमेंशन 147.86×71.4×8.9एमएम और वज़न 160ग्राम है।
HTC Wildfire E Lite एंडराॅयड 10 (Go Edition) पर लाॅन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो ए20 चिपसेट पर रन करता है। एंडराॅयड गो होने के चलते कम रैम और स्टोरेज के बावजूद यह फोन फास्ट और स्मूथ प्रोसेस करने में सक्षम है। इंटरनेशनल मार्केट में इस फोन ने 2 जीबी रैम मैमोरी पर एंट्री ली है जो 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एचटीसी वाइल्डफायर इ लाइट डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एचडीआर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह फोन 0.3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस एचटीसी फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
HTC Wildfire E Lite एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए एचटीसी फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन का इंटरनेशनल प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 7,500 रुपये के करीब है।