पिछले माह नवंबर में एचटीसी के एक फोन की जानकारी सामने आई थी। यह फोन रूस में यूरोपियन इकोनोमिक कमिशन में सर्टिफिकेशन के लिए आया था। उस वक्त ही यह जानकारी दी गई थी कि कंपनी एचटीसी एक्स9 के उत्तराधिकारी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी एचटीसी एक्स10 लॉन्च करने वाली है। फिर से एचटीसी के इस फोन की जानकारी लीक हुई है।
नोकिया के एक और फोन की जानकारी हुई उजागर, 4जीबी रैम से होगा लैस
चीनी पब्लिकेशन माइड्राइवर्स द्वार एचटीसी 10 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन को 5.5-इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन मीडियाटेक हेलिया पी10 चिपसेट आधारित हो सकता है। इसके साथ ही 3जी जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।
कैमरे की बात करें तो प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखा जा सकता है। फोन को चीन में 2,000 यूआन में पेश किया जा सकता है जो कि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 20,000 रुपये है। इससे पहले भी कंपनी ने एचटीसी एक्स9 स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये में पेश किया था। ऐसे में एक्स10 के लीक पर विश्वास किया जा सकता है।
फरवरी में नहीं अप्रैल में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8
गौरतलब है कि हाल में एचटीसी ने भारत में डिजायर 10 प्रो और डिजायर 10 लाइफस्टाइल को पेश किया है। डिजायर 10 प्रो जहां थोड़े ऊंचे रेंज का फोन है वहीं डिजायर 10 लाइफस्टाइल को कंपनी ने मध्यम रेंज में उतारा है।