Huawei ने टेक मंच पर अपने स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20e (2022) लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह हुआवई फोन कंपनी पिछले साल लॉन्च किए गए हुआवई इन्जॉय 20ई का अपग्रेडेड वर्ज़न है जो पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर बाजार में आया है। हुआवई ने अपने इस नए स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री ले सकता है।
Huawei Enjoy 20e (2022) की स्पेसिफिकेशन्स
हुआवई इन्जॉय 20ई को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन हारमॉनीओएस 2 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के ही हाईसिलिकॉन किरीन 710ए चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी51 एमपी4 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera, 33W 5,000mAh battery और 11GB RAM की पावर के साथ Realme 9i हुआ लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए नए Huawei Enjoy 20e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया हुआवई फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Huawei Enjoy 20e (2022) एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह हुआवई फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए हुआवई इन्जॉय 20ई 2022 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो सुपर पावर सेविंग मोड के साथ काम करती है।
Huawei Enjoy 20e (2022) का प्राइस
Huawei Enjoy 20e (2022) स्मार्टफोन चीन में एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को चीन में 1399 युआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 16,300 रुपये के करीब है। यह नया हुआवई फोन Magic Night Black, Phantom Purple और Qijing Forest कलर में लॉन्च हुआ है।