Huawei सब-ब्रांड Honor अपनी Honor 20 सीरीज़ के विस्तार की योजना बना रही है और इस सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इस सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में सीरीज़ के नेक्स्ट स्मार्टफोन Honor 20S की खबर सामने आई है। Honor 20S स्मार्टफोन को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है जहां लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
Honor 20S की यह लिस्टिंग फोन का नाम Huawei Honor 20S ही बताया गया है। Google Play Console की इस लिस्टिंग में Honor 20S की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इस फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिससे फोन की लुक व डिजाईन की जानकारी भी मिली है। Honor 20 सीरीज़ में लॉन्च हुए Honor 20 और Honor 20 Pro को जहां कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था वहीं Honor 20S में ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच नज़र आई है।
स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
Honor 20S की लिस्टिंग में Google Play Console पर इस फोन को 8जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। इस लिस्टिंग में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिनमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि Honor 20 सीरीज़ का यह आगामी स्मार्टफोन 6-इंच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि डिसप्ले का रेज्ल्यूशन क्या होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लिस्टिंग में Honor 20S को एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। वहीं इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Honor 20S से जुड़े लीक्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन हुआवई के हाईसिलिकॉन किरीन 810 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जो माली-जी52 जीपीयू के साथ मिलकर काम करेगा। लीक्स के मुताबिक Honor 20S के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई रियर कैमरा दिया जा सकता है वहीं फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। Honor 20S में 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक Honor 20S से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि सितंबर महीने में Honor अपने इस आगामी डिवाईस से पर्दा उठा देगी।
Honor 20 सीरीज़
भारत में लॉन्च हो चुके Honor 20 और Honor 20 Pro की कीमत की बात करें तो देश में Honor 20 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था जो 32,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं Honor 20 Pro स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 39,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।