डुअल कैमरे के सााथ हुआवई आॅनर 8 हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

पिछले माह हुआवई ने गोवा में एक्सक्लूसिव प्रिव्यू का आयोजन किया था और इस दौरान कंपनी ने आॅनर 8 का प्रदर्शन किया था। हालांकि उस वक्त फोन को लॉन्च नहीं किया गया था लेकिन आज इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। जैसा कि मालूम है हुआवई का आॅनर ब्रांड विशेष रूप से आॅनलाइन स्टोर पर ही उपलब्ध होता है। यह फोन भी फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया के अलावा आॅनर स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा कुछ आॅफलाइन रिटेल चेन से भी लिया जा सकता है।

हुआवई के इस को विशेष रूप से दोहरा रियर कैमरा से लैस किया गया है। आॅनर 8 में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको लेजर आॅटोफोकस और डुअल एलईडी फ्लैश जैसे विकल्प मिलेंगे। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जिसके एफ/2.4 फोकल लेंथ के साथ पेश किया गया है। नजदीक से भी यह कैमरा बेहतर सेल्फी लेने में सक्षम है।

दिवाली सेल में उपलब्ध होगा शाओमी मी मैक्स प्राइम, 4जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी

आॅनर 8 में 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन में 2.5डी कर्व ग्लास का उपयोग किया गया है। यह फोन हुआवई किरीन चिपसेट 950 चिपसेट पर आधारित है और इसमें 2.3गीगाह​ट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

फिर से भारत में लॉन्च होगा सैमसग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम, पर इस बार नाम होगा थोड़ अलग

दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। दोनों स्लॉट में नैनो सिम का उपयोग होता है। वहीं सिक्योरिटी के लिए आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और इन्फ्रारेड पोर्ट भी मिलेगा। अर्थात आप इस फोन का उपयोग रिमोट के रूप में भी कर सकते हैं।

यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है लेकिन कंपनी ने जल्द ही नुगट अपडेट देने का भरोसा दिलाया है। इसमें यूएसबी टाइम-सी दिया गया है जहां आप तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और फोन जल्दी चार्ज भी होगा। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।